मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी अपकमिंग फिल्म भक्षक को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. अपनी फिल्म की रिलीज से पहले भूमि पेडनेकर ने असम में मां कामाख्या के दर्शन किए. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरें शेयर करने के साथ ही भूमि ने कैप्शन लिखा, 'जय मां'.
भूमि ने मंदिर में मांगी मन्नत
यहां वे अपनी बहन के साथ पहुंची हैं दोनों ने ट्रेडिशनल यलो सूट पहना था और दोनों भक्ति में लीन नजर आईं. भूमि की बहन समीक्षा ने भी सोशल मीडिया पर कामाख्या टेंपल से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. जिनके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा,'जय मां कामाख्या'. फोटोज में भूमि शेर के काम में मन्नत मांगती भी नजर आई.
भक्षक में निभाएंगी जर्नलिस्ट का रोल
भूमि पेडनेकर अपकमिंग फिल्म 'भक्षक' में एक इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट का रोल प्ले करने जा रही हैं. यह फिल्म 9 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. भक्षक एक ऐसी महिला की कहानी की कहानी है जो न्याय के लिए दर-दर भटकती है. इसमें भूमि पेडनेकर महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जमीनी हकीकत को उजागर कर एक जघन्य अपराध को सामने लेकर आती है. यह फिल्म प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले बन रही है. यह एक क्राइम ड्रामा प्रोजेक्ट है, जिसे पुलकित ने डायरेक्ट किया है. गौरी खान और गौरव वर्मा इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. भूमि के अलावा इस फिल्म में संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साईं तमन्हाकर खास रोल में नजर आएंगे.