पटना: वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने सिंगर सृष्टि भारती और एक्ट्रेस अंजली पांडेय की शानदार जोड़ी के साथ नए लोकगीत 'बोला बोला ए बलमुआ' को रिलीज कर दिया है. गाने में अंजली पांडेय की मनमोहक अदाएं दर्शकों पर अपना जादू चला रही है. भोजपुरी देसी लोकगीत 'बोला बोला ए बलमुआ' में पत्नी का अपने पति के लिए प्यार को दिखाया गया है. जो अपने पति को खुश करने की हर संभव कोशिश कर रही है.
रेड हॉट साड़ी में अंजली ने लगाए ठुमके: अंजली इस गाने में अपने ऑनस्क्रीन पति से बाहर जाकर खाना खाने की इच्छा जाहिर करती है. वे अपने मन के मुताबिक खाना चाहती है, जिसके लिए वे अपने पति से तरह तरह के जतन करती है. वहीं इस गाने में अंजली रेड हॉट साड़ी में कहर ढाती नजर आ रही हैं. वो एक नई नवेली दुल्हन के रूप में काफी खूबसूरत लग रही हैं. उधर साड़ी में उनका परफॉर्मेंस भी काफी गजब का है और उनके अंदाज को बेहद पसंद किया जा रहा है.
सिंगर सृष्टि भारती की आवाज का चला जादू: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के इस भोजपुरी गाने 'बोला बोला ए बलमुआ' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने की सिंगर सृष्टि भारती हैं, जबकि अपनी मोहक अदा से एक्ट्रेस अंजली पांडेय ने फैंस का दिल जीत लिया है. इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह ने मधुर संगीत दिया है. वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, कास्ट्यूम डिजाइनर बादशाह खान हैं.