ETV Bharat / entertainment

भैरवा थीम पर 'कल्कि 2898 एडी' के पहले का गाने का प्रोमो रिलीज, दिलजीत दोसांझ संग छाए प्रभास - Kalki 2898 AD First Song Promo out - KALKI 2898 AD FIRST SONG PROMO OUT

Kalki 2898 AD First Song Promo out : प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी के पहले गाने का प्रोमो आज रिलीज हो गया है.

Bhairva Anthem Song Promo releases
'कल्कि 2898 एडी' सॉन्ग प्रोमो (IMAGE- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 15, 2024, 3:55 PM IST

हैदराबाद : प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी के पहले गाना भैरवा थीम पर है, जिसका आज 15 जून को प्रोमो रिलीज हो गया है. इस गाने को पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ ने गाया है. मेकर्स ने दावा किया है कि कल्कि 2898 एडी साल 2024 का भारत का सबसे बड़ा गाना है. इस गाने का एक पोस्टर बीती 14 जून को शेयर किया गया था. इस पोस्ट में प्रभास को दिलजीत के साथ पंजाबी आउटफिट में देखा जा रहा है. इस गाने के कंपोजर संतोष नारायण ने ही यह दावा किया है कि दिलजीत दोसांझ, जिनकी आवाज पर दुनिया जश्न मनाती है, अब कल्कि 2898 एडी में इनका शोर है.

कल्कि 2898 एडी कब होगी रिलीज?

बता दें, फिल्म कल्कि 2898 एडी को नौजवान डायरेक्टर नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में कई सुपरस्टार नजर आने वाले हैं. इसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी अहम रोल में होंगी. वहीं, साउथ सुपरस्टार कमल हासन फिल्म में विलेन का रोल प्ले करेंगे. हाल ही में कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज हुआ और जिसमें सभी स्टारकास्ट के फर्स्टु लुक देखने को मिल गए हैं.

बता दें, नाग अश्विन इस फिल्म पर लंबे समय से काम कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट कई बार टलने के बाद अब यह आगामी 27 जून को रिलीज के लिये तैयार खड़ी है. वहीं, रिलीज से पहले दिलजीत दोसांझ की आवाज के इस गाने की रिलीज का भी अब फैंस को इंतजार है.

ये भी पढ़ें :

इस इंटरनेशनल टॉक शो में जाएंगे सिंगर दिलजीत दोसांझ, को-एक्ट्रेस करीना कपूर को हुई 'जलन' - Diljit Dosanjh in The Tonight Show


हैदराबाद : प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी के पहले गाना भैरवा थीम पर है, जिसका आज 15 जून को प्रोमो रिलीज हो गया है. इस गाने को पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ ने गाया है. मेकर्स ने दावा किया है कि कल्कि 2898 एडी साल 2024 का भारत का सबसे बड़ा गाना है. इस गाने का एक पोस्टर बीती 14 जून को शेयर किया गया था. इस पोस्ट में प्रभास को दिलजीत के साथ पंजाबी आउटफिट में देखा जा रहा है. इस गाने के कंपोजर संतोष नारायण ने ही यह दावा किया है कि दिलजीत दोसांझ, जिनकी आवाज पर दुनिया जश्न मनाती है, अब कल्कि 2898 एडी में इनका शोर है.

कल्कि 2898 एडी कब होगी रिलीज?

बता दें, फिल्म कल्कि 2898 एडी को नौजवान डायरेक्टर नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में कई सुपरस्टार नजर आने वाले हैं. इसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी अहम रोल में होंगी. वहीं, साउथ सुपरस्टार कमल हासन फिल्म में विलेन का रोल प्ले करेंगे. हाल ही में कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज हुआ और जिसमें सभी स्टारकास्ट के फर्स्टु लुक देखने को मिल गए हैं.

बता दें, नाग अश्विन इस फिल्म पर लंबे समय से काम कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट कई बार टलने के बाद अब यह आगामी 27 जून को रिलीज के लिये तैयार खड़ी है. वहीं, रिलीज से पहले दिलजीत दोसांझ की आवाज के इस गाने की रिलीज का भी अब फैंस को इंतजार है.

ये भी पढ़ें :

इस इंटरनेशनल टॉक शो में जाएंगे सिंगर दिलजीत दोसांझ, को-एक्ट्रेस करीना कपूर को हुई 'जलन' - Diljit Dosanjh in The Tonight Show


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.