मुंबई: पॉप आइकन जस्टिन बीबर तो अनंत और राधिका की शादी में परफॉर्म करेंगे ही साथ ही सिंगर-रैपर बादशाह और करण औजला भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के जश्न में पंजाबी अंदाज का तड़का लगाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक कलाकार संगीत के जश्न में चार चांद लगाने वाले हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में एडेल, ड्रेक और लाना डेल रे के भी परफॉर्म करने की उम्मीद है. उनकी शादी 12 जुलाई को होगी.
जस्टिन बीबर करेंगे परफॉर्म
अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को मुंबई में होगी और शादी से पहले की रस्मों ने सोशल मीडिया पर पहले ही धूम मचा रखी है. 5 जुलाई (शुक्रवार) को संगीत सेरेमनी के लिए जस्टिन के परफॉर्मेंस ने पहले ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ाई हुई है. वहीं अब बादशाह और करण औजला भी संगीत सेरेमनी में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं.
अनंत-राधिका की शादी में लगेगा देसी तड़का
संगीत सेरेमनी में करण औजला के साथ बादशाह मंच पर देसी तड़का लगाने के लिए तैयार हैं. बादशाह ने करण औजला के साथ प्लेयर्स, गॉड डैम और डाकू जैसे गानों पर काम किया है. उनके बीच एक दोस्ताना रिश्ता है, जो उनकी परफॉर्मेंस में भी झलकता है. संगीत सेरेमनी में वे कुछ हिट गाने गाएंगे और पार्टी में पंजाबी संगीत का तड़का लगाएंगे. इसके अलावा एडेल, ड्रेक और लाना डेल रे भी मुंबई में अनंत और राधिका की शादी के जश्न में परफॉर्म करने के लिए अंबानी परिवार से बातचीत कर रहे हैं.
हाल ही में कुछ टाइम पहले ही राधिका और अनंत की संगीत सेरेमनी का इनविटेशन सोशल मीडिया पर सामने आया था. इसे 'राधिका और अनंत का दिलों का जश्न' नाम दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि सितारों से सजी यह सेरेमनी धमाकेदार होगी. संगीत सेरेमनी शुक्रवार शाम को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के ग्रैंड थिएटर में आयोजित किया जाएगी. शाम के लिए ड्रेस कोड इंडियन रीगल ग्लैम है.