मुंबई: बॉलीवुड के दिवंगत सुपरस्टार इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने अपने डेब्यू से ही लोगों के दिलों में जगह बना ली है. वहीं अपने व्यवहार से भी वे फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते. चाहे सोशल मीडिया पर उनका कोई कंटेंट हो, उनकी कोई फिल्म हो या सोशल मीडिया पर वायरल उनका कोई वीडियो बाबिल हर जगह अपनी मौजूदगी से माहौल को पॉजीटिव बनाने का हुनर रखते हैं. आज यानि 15 मई को बाबिल अपना 26 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसी मौके पर खबर है कि उन्होंने अपने इस खास दिन पर भी सेलिब्रेशन के लिए कोई छुट्टी नहीं ली है. वे आज भी अपने काम में बिजी हैं.
बर्थडे पर भी काम पर हैं बाबिल
इरफान खान के लाड़ले बाबिल अपने पिता के ही नक्शेकदम पर चल रहे हैं. वे उनकी ही तरह मेहनती भी हैं. अपने बर्थडे पर भी बाबिल ने कोई छुट्टी नहीं ली और वे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए डबिंग करने के लिए मुंबई के खार इलाके के एक स्टूडियो में गए. हालांकि प्रोजेक्ट से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. मेकर्स इसे समय आने पर रिवील करेंगे.
बाबिल का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो, बाबिल को पिछली बार स्ट्रीमिंग सीरीज 'द रेलवे मेन' में देखा गया था, जो भोपाल गैस त्रासदी के दौरान लोगों की जान बचाने में भोपाल और आसपास के इलाकों में रेलवे कर्मचारियों के योगदान पर आधारित है. बाबिल ने सीरीज में इमाद खान का रोल निभाया है.