ETV Bharat / entertainment

'टाइम100' गाला में आयुष्मान खुराना, दुआ लीपा समेत कई ग्लोबल आइकन संग पोज देते कैमरे में कैद - Ayushmann Khurrana - AYUSHMANN KHURRANA

Ayushmann Khurrana: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना 'टाइम100' गाला में शामिल हुए. इस दौरान वे दुआ लीपा, एक्टर देव पटेल जैसे कई ग्लोबल स्टार से मिले. एक्टर ने उनके साथ क्लिक की गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है.

Ayushmann Khurrana
Ayushmann Khurrana
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 26, 2024, 6:55 PM IST

मुंबई: आयुष्मान खुराना ने हाल ही में 'टाइम100' गाला की चकाचौंध और ग्लैमर से सजी महफिल में शामिल हुए थे. गाला में ने ग्लोबल आइकन दुआ लीपा, एक्टर देव पटेल, उमा थुरमन और पॉप स्टार काइली जैसे स्टार्स ने भी अपने ग्लैमरस का जलवा बिखेरा. इन सितारों के साथ बिताए गए हसीन पल को ड्रीम गर्ल एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है.

आयुष्मान खुराना ने 26 अप्रैल को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सितारों से सजी शाम के स्नैपशॉट साझा किए है. उन्होंने इसे 'डिसरप्टर' बताया है. तस्वीरों में वे कई मशहूर सितारों के साथ भी नजर आ रहे हैं. तस्वीरों की सीरीज साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'यह डिसरप्टर का टाइम है. इस वर्ष टाइम100 गाला का हिस्सा बनने और हमारे जनरेशन ब्रिलिएंट माइंड और आर्टिस्ट से मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'

तस्वीरों में आयुष्मान को दुआ लीपा, देव पटेल, उमा थुरमन और काइली मिनोग के साथ स्टाइलिश लुक में पोज देते हुए देखा जा सकता है. इस गाला के लिए एक्टर ने ऑल ब्लैक लुक को चुना था, जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे थे. गाला में देव पटेल, केली रॉबिन्सन, जिगर शाह और प्रियंवदा नटराजन शामिल थे.

फिल्म 'विकी डोनर' से इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले आयुष्मान खुराना ने 'बाला', 'ड्रीम गर्ल', ड्रीम गर्ल- 2' जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह सौरव गांगुली की बायोपिक के लिए अपने क्रिकेट कौशल को निखार रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: आयुष्मान खुराना ने हाल ही में 'टाइम100' गाला की चकाचौंध और ग्लैमर से सजी महफिल में शामिल हुए थे. गाला में ने ग्लोबल आइकन दुआ लीपा, एक्टर देव पटेल, उमा थुरमन और पॉप स्टार काइली जैसे स्टार्स ने भी अपने ग्लैमरस का जलवा बिखेरा. इन सितारों के साथ बिताए गए हसीन पल को ड्रीम गर्ल एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है.

आयुष्मान खुराना ने 26 अप्रैल को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सितारों से सजी शाम के स्नैपशॉट साझा किए है. उन्होंने इसे 'डिसरप्टर' बताया है. तस्वीरों में वे कई मशहूर सितारों के साथ भी नजर आ रहे हैं. तस्वीरों की सीरीज साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'यह डिसरप्टर का टाइम है. इस वर्ष टाइम100 गाला का हिस्सा बनने और हमारे जनरेशन ब्रिलिएंट माइंड और आर्टिस्ट से मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'

तस्वीरों में आयुष्मान को दुआ लीपा, देव पटेल, उमा थुरमन और काइली मिनोग के साथ स्टाइलिश लुक में पोज देते हुए देखा जा सकता है. इस गाला के लिए एक्टर ने ऑल ब्लैक लुक को चुना था, जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे थे. गाला में देव पटेल, केली रॉबिन्सन, जिगर शाह और प्रियंवदा नटराजन शामिल थे.

फिल्म 'विकी डोनर' से इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले आयुष्मान खुराना ने 'बाला', 'ड्रीम गर्ल', ड्रीम गर्ल- 2' जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह सौरव गांगुली की बायोपिक के लिए अपने क्रिकेट कौशल को निखार रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.