मुंबई: साउथ कोरियाई सिंगर एरिक नाम भारत की जर्नी पर हैं और वह अपने दोस्त के साथ भारत की सड़कों पर मस्ती करते तो लजीज डिश का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. लालापालूजा शो के लिए भारत पहुंचे एरिक के बारे में जब आयुष्मान खुराना को पता चला कि वह उनके शहर मुंबई आ रहे हैं तो उन्होंने अपने फ्रेंड से झटपट मुलाकात की और उन्हें लजीज डिश की ओर ले गए.
बता दें कि एरिक पिछले साल सिंगापुर में टाइम 100 इम्पैक्ट अवार्ड में आयुष्मान से मिले थे और इसके बाद से आयुष्मान और एरिक के बीच एक म्यूच्यूअल बॉन्ड और फ्रेंडशिप बन गई. दोनों लगातार संपर्क में हैं. एरिक और आयुष्मान के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. इसके पीछे वजह है कि दोनों सिंगर, गीतकार और म्यूजिशियन हैं. दोनों को प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक के रूप में सम्मानित कर चुकी है और तीसरी बात की दोनों ही खाने के शौकीन हैं.
ऐसे में भारत आए अपने दोस्त को आयुष्मान भला यहां का स्वादिष्ट भोजन कैसे नहीं खिलाते. एरिक को आयुष्मान ने बेहतरीन व्यंजन खिलाए, जिसका टेस्ट वह कभी नहीं भूल पाएंगे. आयुष्मान ने एरिक को चटनी और लाल चटनी के साथ कांदा भजिया, पिंडी छोले अमृतसरी कुलचा, हैदराबादी गोश्त की बिरयानी के साथ रायता और लोकप्रिय रस मलाई मिठाई भी टेस्ट कराई.
आयुष्मान खुराना ने कहा कि 'मुझे एहसास हुआ कि एरिक खाने के बहुत शौकीन हैं और मैं उन्हें हमारे देश का सबसे अच्छा भोजन खिलाना चाहता था, जिसे वह कभी नहीं भूल पाएगा! हमारा खूबसूरत देश, हमारा अतुल्य भारत अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में जाना जाता है! हमारे पास इतनी संस्कृतियां हैं और एक से बढ़कर एक टेस्ट है. वास्तव में भारतीय भोजन स्वयं जीवन का उत्सव है और मैं चाहता था कि एरिक जब भारत में हो तो उसे यह महसूस हो! मैं 'अतिथि देवो भव' में विश्वास करता हूं.
वहीं, लजीज डिश का आनंद लेने के बाद एरिक नाम ने कहा कि आयुष्मान बहुत शानदार दोस्त हैं और उनका वेलकम अंदाज भी खास है. हमने पूरे भारत में एक छोटी लेकिन स्वादिष्ट जर्नी की, मैं खाने का शौकीन हूं तो उन्होंने मुझे इस खूबसूरत और बड़े देश के कुछ सबसे स्वादिष्ट व्यंजनों के बारे में बताया. मुझे भारत से प्यार है और आपके देश में मेरा मजेदार अनुभव रहा. इसके साथ उन्होंने कहा कि 'मेरा पसंदीदा व्यंजन छोले और रोटी था'.