ETV Bharat / entertainment

'इंडियन 2' से आज शाम इतने बजे मिलेगा बड़ा तोहफा, कमल हासन फैंस के लिए कर रहे ये तैयारी - Kamal Haasan INDIAN 2 - KAMAL HAASAN INDIAN 2

INDIAN 2 Exciting Update : साउथ सुपरस्टार कमल हासन की मोस्ट अवेटे फिल्म इंडियन 2 से आज शाम इतने बजे फैंस को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 6, 2024, 12:21 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 12:37 PM IST

हैदराबाद: हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार कमल हासन अपनी तमिल विजिलेंट एक्शन फिल्म इंडियन 2 से चर्चा में हैं. इस फिल्म को तमिल सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस शंकर ने बनाया है. वहीं, फिल्म की अभी रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है और इधर फैंस के लिए इस फिल्म का इंतजार करना भारी पड़ रहा है. इंडियन 2 की रिलीज डेट की अफवाह के बीच अब फिल्म से बड़ा और एक्साइटिंग अपडेट आना वाली है. इंडियन 2 मेकर्स ने आज 6 अप्रैल को एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह आज शाम इतने बजे फैंस को बड़ा तोहफा देने वाले हैं.

आज शाम मिलेगा बड़ा तोहफा

लाइका प्रोडक्शन्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा है, अटेंशन ऑल, इंडियन 2 से एक्साइटिंग अपडेट आने वाली है, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलेरेंस के साथ एकजुट होकर खड़े होते हैं, आज शाम 6 बजे अनाउंसमेंट होगी. पोस्टर की बात करें तो यह काले रंग का पोस्टर है, जिस पर सबसे पहले उलगनायगन कमल हासन लिखा है, भ्रष्टाचार देश में कैंसर की तरह है, आए इसे खत्म करें, इंडियन 2 जीरो टोलेरेंस'.

28 साल बाद आ रहा पार्ट 2

बता दें, देश में करप्शन और कानून का पालन ना करने वाले जैसे टॉपिक पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर शंकर ने साल 1996 में फिल्म इंडियन (हिंदुस्तानी) बनाई थी. इस फिल्म से कमल हासन के करियर में चार चांद लग गए थे और अब 28 साल इस फिल्म का दूसरा पार्ट लोगों के बीच आ रहा है. खास बात यह है कि इस फिल्म में भी भारत और राजनीति में भ्रष्टाचार पर फोकस किया जाएगा.

बता दें, कलम हासन के पाइपलाइन में कई फिल्में है, जिसमें , इंडियन-2, ठग लाइफ जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं, शंकर की अपमकिंग फिल्मों में साउथ स्टार राम चरण स्टारर भ्रष्टाचार पर बेस्ड फिल्म 'गेम चेंजर' भी शामिल है.

ये भी पढ़ें :

कमल हासन के बर्थडे पर 'ठग लाइफ' से नया पोस्टर जारी, साउथ सुपरस्टार की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए आमिर खान

'Indian 2' के सेट से BTS फोटो शेयर कर शंकर ने कमल हासन को विश किया बर्थडे, फोटो देख बोला फैन- ये तो सलमान...


हैदराबाद: हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार कमल हासन अपनी तमिल विजिलेंट एक्शन फिल्म इंडियन 2 से चर्चा में हैं. इस फिल्म को तमिल सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस शंकर ने बनाया है. वहीं, फिल्म की अभी रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है और इधर फैंस के लिए इस फिल्म का इंतजार करना भारी पड़ रहा है. इंडियन 2 की रिलीज डेट की अफवाह के बीच अब फिल्म से बड़ा और एक्साइटिंग अपडेट आना वाली है. इंडियन 2 मेकर्स ने आज 6 अप्रैल को एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह आज शाम इतने बजे फैंस को बड़ा तोहफा देने वाले हैं.

आज शाम मिलेगा बड़ा तोहफा

लाइका प्रोडक्शन्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा है, अटेंशन ऑल, इंडियन 2 से एक्साइटिंग अपडेट आने वाली है, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलेरेंस के साथ एकजुट होकर खड़े होते हैं, आज शाम 6 बजे अनाउंसमेंट होगी. पोस्टर की बात करें तो यह काले रंग का पोस्टर है, जिस पर सबसे पहले उलगनायगन कमल हासन लिखा है, भ्रष्टाचार देश में कैंसर की तरह है, आए इसे खत्म करें, इंडियन 2 जीरो टोलेरेंस'.

28 साल बाद आ रहा पार्ट 2

बता दें, देश में करप्शन और कानून का पालन ना करने वाले जैसे टॉपिक पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर शंकर ने साल 1996 में फिल्म इंडियन (हिंदुस्तानी) बनाई थी. इस फिल्म से कमल हासन के करियर में चार चांद लग गए थे और अब 28 साल इस फिल्म का दूसरा पार्ट लोगों के बीच आ रहा है. खास बात यह है कि इस फिल्म में भी भारत और राजनीति में भ्रष्टाचार पर फोकस किया जाएगा.

बता दें, कलम हासन के पाइपलाइन में कई फिल्में है, जिसमें , इंडियन-2, ठग लाइफ जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं, शंकर की अपमकिंग फिल्मों में साउथ स्टार राम चरण स्टारर भ्रष्टाचार पर बेस्ड फिल्म 'गेम चेंजर' भी शामिल है.

ये भी पढ़ें :

कमल हासन के बर्थडे पर 'ठग लाइफ' से नया पोस्टर जारी, साउथ सुपरस्टार की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए आमिर खान

'Indian 2' के सेट से BTS फोटो शेयर कर शंकर ने कमल हासन को विश किया बर्थडे, फोटो देख बोला फैन- ये तो सलमान...


Last Updated : Apr 6, 2024, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.