ETV Bharat / entertainment

हिमांशी से ब्रेकअप के बाद आसिम को फिर हुआ प्यार, मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की तस्वीर, फैन ने पूछा- भाभी कौन है? - Asim Riaz - ASIM RIAZ

Asim Riaz Finds New Love : बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप आसिम रियाज को हिमांशी खुराना से ब्रेकअप के 4 महीने बाद और किसी से प्यार हो गया है. आसिम ने खुद इस मिस्ट्री गर्ल संग तस्वीर शेयर की है. अब फैंस पूछ रहे हैं यह भाभी कौन हैं? देखें फोटो.

Asim Riaz
Asim Riaz (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 4, 2024, 2:28 PM IST

मुंबई : सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलटी शो बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट आसिम रियाज एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. बिग बॉस की को-कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना से ब्रेकअप के बाद आसिम की जिंदगी में प्यार ने फिर दस्तक दी है. आसिम रियाज ने खुद सोशल मीडिया पर मिस्ट्री गर्ल संग एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में यह मिस्ट्री गर्ल आसिम के कंधे पर सिर रखे हुई है. बिग बॉस 13 से शुरू हुई आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर आकर अपने ब्रेकअप का एलान किया था.

आसिम रियाज को फिर हुआ प्यार?

वहीं, अब मिस्ट्री गर्ल संग एक तस्वीर शेयर कर आसिम ने लिखा है, जिंदगी आगे बढ़ी'. और इस कैप्शन के साथ आसिम ने एक हार्ट इमोजी शेयर किया है. इस कैप्शन का मतलब है कि आसिम अब अपने पहले प्यार से मूव ऑन कर चुके हैं.

यूजर्स कर रहे कमेंट्स

अब आसिम की इस मिस्ट्री गर्ल तस्वीर पर यूजर्स हरकत में आ गए हैं. एक यूजर ने इस तस्वीर पर लिखा है, क्या आसिम ने हिमांशी के बाद किसी को और डेट करना शुरू कर दिया है. क्या? हम जैसे नॉर्मल लोगों को ही मूव ऑन करने में टाइम लगता है बस. एक और यूजर ने लिखा है, मुबारक हो आसिम, आपके लिए बहुत खुश हूं'. वहीं, एक फैन ने आसिम से पूछा है भाभी कौन है?

क्यों हुआ था आसिम-हिमांशी का ब्रेकअप

बता दें, बिग बॉस 13 में आसिम और हिमांशी की मुलाकात हुई थी और यहां से कपल की लव-स्टोरी लंबी चली थी. वहीं, घरवालों के राजी ना होने की वजह से आसिम और हिमांशी ने दिसंबर 2023 में सोशल मीडिया पर आकर अपने ब्रेकअप का एलान किया था'.

ये भी पढ़ें :

OMG! हिमांशी खुराना-आसिम रियाज का Break Up, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

'Happy Birthday Sher...', सिद्धार्थ शुक्ला की बर्थ एनिवर्सरी पर शहनाज गिल के भाई ने किया विश, आसिम रियाज को भी आई एक्टर की याद

मुंबई : सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलटी शो बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट आसिम रियाज एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. बिग बॉस की को-कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना से ब्रेकअप के बाद आसिम की जिंदगी में प्यार ने फिर दस्तक दी है. आसिम रियाज ने खुद सोशल मीडिया पर मिस्ट्री गर्ल संग एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में यह मिस्ट्री गर्ल आसिम के कंधे पर सिर रखे हुई है. बिग बॉस 13 से शुरू हुई आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर आकर अपने ब्रेकअप का एलान किया था.

आसिम रियाज को फिर हुआ प्यार?

वहीं, अब मिस्ट्री गर्ल संग एक तस्वीर शेयर कर आसिम ने लिखा है, जिंदगी आगे बढ़ी'. और इस कैप्शन के साथ आसिम ने एक हार्ट इमोजी शेयर किया है. इस कैप्शन का मतलब है कि आसिम अब अपने पहले प्यार से मूव ऑन कर चुके हैं.

यूजर्स कर रहे कमेंट्स

अब आसिम की इस मिस्ट्री गर्ल तस्वीर पर यूजर्स हरकत में आ गए हैं. एक यूजर ने इस तस्वीर पर लिखा है, क्या आसिम ने हिमांशी के बाद किसी को और डेट करना शुरू कर दिया है. क्या? हम जैसे नॉर्मल लोगों को ही मूव ऑन करने में टाइम लगता है बस. एक और यूजर ने लिखा है, मुबारक हो आसिम, आपके लिए बहुत खुश हूं'. वहीं, एक फैन ने आसिम से पूछा है भाभी कौन है?

क्यों हुआ था आसिम-हिमांशी का ब्रेकअप

बता दें, बिग बॉस 13 में आसिम और हिमांशी की मुलाकात हुई थी और यहां से कपल की लव-स्टोरी लंबी चली थी. वहीं, घरवालों के राजी ना होने की वजह से आसिम और हिमांशी ने दिसंबर 2023 में सोशल मीडिया पर आकर अपने ब्रेकअप का एलान किया था'.

ये भी पढ़ें :

OMG! हिमांशी खुराना-आसिम रियाज का Break Up, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

'Happy Birthday Sher...', सिद्धार्थ शुक्ला की बर्थ एनिवर्सरी पर शहनाज गिल के भाई ने किया विश, आसिम रियाज को भी आई एक्टर की याद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.