मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान ने देश की राजधानी दिल्ली के पंचशील पार्क बिल्डिंग में दो फ्लोर खरीदे हैं. इन दोनों फ्लोर की कीमत करोड़ों में है. आर्यन खान ने जो फ्लोर खरीदे हैं, वो कोई आम फ्लोर नहीं हैं. यह वही बिल्डिंग है. जिसमें ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर के मालिक उनके पेरेंट्स (शाहरुख खान और गौरी खान) है. यहां, गौरी खान का बचपन बीता है और साथ ही शादी के बाद गौरी खान ने स्टार हसबैंड शाहरुख खान के साथ खास पल बिताए थे.
कितने करोड़ रुपये में खरीदे फ्लोर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान ने साउथ दिल्ली के पंचशील पार्क में इन दो फ्लोर को 37 करोड़ रुपये में खरीदा है. रिपोर्ट्स की मानें तो, मई में इन फ्लोर की डील हो चुकी है. वहीं, आर्यन खान ने इस फ्लोर्स के लिए 2.64 करोड़ रुपये स्टाम्प ड्यूटी भर चुके हैं. कहा जा रहा है कि इन दोनों फ्लोर को आर्यन खान की इंटीरियर डिजाइनर मां गौरी खान ने खरीदा है. गौरतलब है कि शाहरुख खान के पास पंचशील पार्क में 27 हजार वर्गफुट का हेरिटेज विला भी है. शाहरुख खान ने इसे साल 2001 में 13 करोड़ रुपये में खरीदा था. आज इसकी कीमत 200 करोड़ रुपये है.
क्या करते हैं आर्यन खान?
आर्यन खान बतौर फिल्म निर्देशक अपनी डेब्यू फिल्म स्टारडम पर काम कर रहे हैं. इसमें बॉबी देओल भी नजर आएंगे. वहीं, शाहरुख खान की बात करें तो साल 2023 में 'किंग खान' ने 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अब शाहरुख खान फिल्म डायरेक्टर सुजॉय घोष की फिल्म 'किंग' से चर्चा में हैं. इस फिल्म में सुहाना खान भी नजर आएंगी.