हैदराबाद : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम एक बार फिर देश के ज्वलंत मुद्दे पर बनी फिल्म लेकर लौट रही हैं. पहले उन्हें फिल्म 'उरी- सर्जिकल स्ट्राइक' में देखा गया था और अब कश्मीर की विवादित धारा 370 पर फिल्म 'आर्टिकल 370' से धमाका करने आ रही हैं. 'आर्टिकल 370' काफी समय से चर्चा में हैं और अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. आज 8 फरवरी को फिल्म 'आर्टिकल 370' का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म को आदित्य सुहास जांभले ने डायरेक्ट किया है. बीती 7 फरवरी को ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान किया गया था. ऐसे में आर्टिकल 370 के मेकर्स ने आज तय समय पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कैसा है ट्रेलर
यामी गौतम फिल्म आर्टिकल 370 में एक NIA ऑफिसर के रोल में हैं, जिसे कश्मीर में आर्टिकल 370 के बाद शांति बहाल करने और आतंकियों का मिशन फेल करने की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, ट्रेलर में पता चला है कि टीवी सीरियल 'रामायण' के राम अरुण गोविल फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किरदार में यह कहते दिख रहे हैं कि हम धारा 370 हटाएंगे. इसके बाद ट्रेलर के अंत में अमित शाह के रोल में एक्टर सदन में यह कहते दिख रहे हैं कि पूरा का पूरा कश्मीर भारत के हिस्से में था और रहेगा'.
वहीं, ट्रेलर में कुछ आतंकी घटनाएं जैसी 'पुलवामा अटैक' (2019) का खास जिक्र किया गया है, जो कि धारा 370 के एलान से पहले हुआ था. ट्रेलर में सभी किरदार अपने शानदोर रोल में दिख रहे हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
यामी गौतम, अरुण गोविल, साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि, वैभव तत्ववादी, किरण कमराकर, राजा अर्जुन, स्कंद ठाकुर, अश्विनी कौल जैसे स्टार फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं, इस दिन बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 का मुकाबला विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक से होगा.
ये भी पढ़ें : 52 साल पुरानी फिल्म 'बावर्ची' का बनेगा रीमेक, जानें कौन करेगा डायरेक्ट, कब शुरू होगी शूटिंग |