ETV Bharat / entertainment

WATCH : हे...हे प्रभु ये क्या हुआ... टाइगर श्रॉफ ने अक्षय कुमार का बनाया अप्रैल फूल, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी - April Fool Tiger Shroff - APRIL FOOL TIGER SHROFF

APRIL FOOL : छोटे मियां टाइगर श्रॉफ बडे़ मियां अक्षय कुमार संग अप्रैल फूल पर प्रैंक कर दिया है. देखें बड़े मियां छोटे मियां की जोड़ी का यह मजेदार वीडियो.

April Fool Tiger Shroff
April Fool Tiger Shroff
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 1, 2024, 11:28 AM IST

Updated : Apr 1, 2024, 11:35 AM IST

मुंबई : 'अप्रैल फूल' आज 1 अप्रैल को यह मजाकिया भरा दिन मनाया जा रहा है, लेकिन याद रहे इस दिन अपने जान-पहचान वाले को ही अप्रैल फूल बनाना, कहीं लेने के देने पड़ जाए. मस्ती से भरे इस दिन 'बड़े मियां छोटे मियां' की मस्ती ने भी फैंस का दिल जीत लिया है. दरअसल, 'अप्रैल फूल' पर छोटे मियां अपने बड़े मियां पर भारी पड़ गए हैं. जी हां, एक बार फिर टाइगर श्रॉफ ने अक्षय कुमार को लपेटे में लिया और एक शानदार प्रैंक के जरिए उनका 'अप्रैल फूल' बना दिया.

अक्षय कुमार के साथ हो गया खेला

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस एक्शन पैक्ड जोड़ी ने अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए अप्रैल फूल वीडियो बनाया और इसमें टाइगर ने खिलाड़ी को चकमा दे दिया. वीडियो में टाइगर श्रॉफ शर्टलेस दिख रहे हैं और एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल को शेक करके रख देते हैं. वहीं, फिर गार्डन में अक्षय कुमार की एंट्री होती है और यहां सभी खेल रहे होते हैं. जैसे ही अक्षय आते हैं टाइगर उन्हें यह कोल्ड ड्रिंक की बोलत उठाने कहते हैं.

अक्षय ऐसा करते हैं और फिर टाइगर कहते हैं प्लीज इसे खोल दो, अक्षय जैसे ही इस खोलते हैं गैस से भरी कोल्ड ड्रिंक की बोतल से प्रैशर सीधा अक्षय के मुंह पर जाता है और बैकग्राउंड में गाना बजता है...अप्रैल फूल बनाया.

अक्षय कुमार लेंगे बदला?

अभी टाइगर ने अक्षय का अप्रैल फूल बनाया है और अब अक्षय अपने इस बदले को भुनाने का काम करेंगे. इस जोड़ी के फैंस अभ थोड़ा इंतजार कीजिए अक्षय अपना बदला लेने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : WATCH : BMCM की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने तुड़वाया इन जैन मुनि का उपवास, 180 दिन से थे भूखे-प्यासे

मुंबई : 'अप्रैल फूल' आज 1 अप्रैल को यह मजाकिया भरा दिन मनाया जा रहा है, लेकिन याद रहे इस दिन अपने जान-पहचान वाले को ही अप्रैल फूल बनाना, कहीं लेने के देने पड़ जाए. मस्ती से भरे इस दिन 'बड़े मियां छोटे मियां' की मस्ती ने भी फैंस का दिल जीत लिया है. दरअसल, 'अप्रैल फूल' पर छोटे मियां अपने बड़े मियां पर भारी पड़ गए हैं. जी हां, एक बार फिर टाइगर श्रॉफ ने अक्षय कुमार को लपेटे में लिया और एक शानदार प्रैंक के जरिए उनका 'अप्रैल फूल' बना दिया.

अक्षय कुमार के साथ हो गया खेला

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस एक्शन पैक्ड जोड़ी ने अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए अप्रैल फूल वीडियो बनाया और इसमें टाइगर ने खिलाड़ी को चकमा दे दिया. वीडियो में टाइगर श्रॉफ शर्टलेस दिख रहे हैं और एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल को शेक करके रख देते हैं. वहीं, फिर गार्डन में अक्षय कुमार की एंट्री होती है और यहां सभी खेल रहे होते हैं. जैसे ही अक्षय आते हैं टाइगर उन्हें यह कोल्ड ड्रिंक की बोलत उठाने कहते हैं.

अक्षय ऐसा करते हैं और फिर टाइगर कहते हैं प्लीज इसे खोल दो, अक्षय जैसे ही इस खोलते हैं गैस से भरी कोल्ड ड्रिंक की बोतल से प्रैशर सीधा अक्षय के मुंह पर जाता है और बैकग्राउंड में गाना बजता है...अप्रैल फूल बनाया.

अक्षय कुमार लेंगे बदला?

अभी टाइगर ने अक्षय का अप्रैल फूल बनाया है और अब अक्षय अपने इस बदले को भुनाने का काम करेंगे. इस जोड़ी के फैंस अभ थोड़ा इंतजार कीजिए अक्षय अपना बदला लेने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : WATCH : BMCM की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने तुड़वाया इन जैन मुनि का उपवास, 180 दिन से थे भूखे-प्यासे
Last Updated : Apr 1, 2024, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.