हैदराबाद: किरण राव की सोशल कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'लापता लेडीज' भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने के लिए अकेडमी अवार्ड्स या ऑस्कर 2025 जा रही है. द फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया 'लापता लेडीज' के ऑस्कर में जाने का एलान किया है. आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव की यह फिल्म मौजूदा साल में रिलीज हुई थी और दर्शकों का खूब प्यार बटोरा था. इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर आमिर खान हैं. किरण राव ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. 'लापता लेडीज' ऑस्कर में फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी के लिए चुना गया है. अब मार्च 2025 में 97वें ऑस्कर अवार्ड्स में इसका एलान होगा. 'लापता लेडीज' ने ऑस्कर जाने की रेस में एक या दो नहीं बल्कि 28 फिल्मों को धूल चटाई है.
ऑस्कर की रेस से बाहर हुईं ये फिल्में
द फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के पास 'लापता लेडीज' के साथ-साथ रणबीर कपूर की एनिमल, प्रभास की कल्कि 2898 एडी, विक्रम की तमिल फिल्म तंगलान, राजकुमार राव की श्रीकांत, तमिल फिल्म वाजहई और मलयालम फिल्म उल्लोझुक्कु गई थीं.
क्या हैं इन फिल्मों की कहानी
लापता लेडीज-
इसकी कहानी एक लड़की पर बेस्ड है, जो पढ़ना चाहती है, लेकिन घरवाले जबरदस्ती शादी कर देते हैं. वहीं, शादी के बाद जब लड़की ट्रेन से अपने पिया संग ससुराल जा रही होती है, तो सिर पर रखे लंबे घूंघट की वजह से ट्रेन में बैठी एक और दुल्हन के फेर में बदल जाती है. यानि दुल्हन की अदला-बदली हो जाती है.
उल्लोझुक्कु
21 जून 2024 को रिलीज हुई उल्लोझुक्कु की कहानी रियल है. फिल्म की कहानी एक परिवार और उसके प्रियजन की लाश के ईर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें वह इसे दफनाने का प्रयास करते हैं, लेकिन बाढ़ के पानी के चलते ऐसा नहीं हो पाता है.
श्रीकांत
श्रीकांत आंध्र प्रदेश के उद्योगपति श्रीकांत बोला की असल कहानी पर बेस्ड फिल्म है. श्रीकांत अंधे हैं और उन्हें पढ़ाई का बहुत शौक था. एक किसान परिवार में जन्मे श्रीकांत ने लोगों की बातों को इग्नोर कर अपना सपना पूरा किया. श्रीकांत के पिता उसे क्रिकेटर बनाना चाहते थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनका बेटा अंधा है, तो उनका सपना चकनाचूर हो गया. जब दिव्यांग श्रीकांत को नेत्रहीन होने की वजह से आईआईटी में एडमिशन नहीं मिलता, लेकिन अमेरिका की एमआईटी उसे दाखिला देती है. यहां से पढ़ाई करने के बाद श्रीकांत अपने सपनों के साकार करते चले जाते हैं. फिल्म में राजकुमार राव ने उद्योगपति श्रीकांत बोला का शानदार रोल प्ले किया है.
तंगलान
तमिल सुपरस्टार विक्रम स्टारर फिल्म तंगलान एक शानदार फिल्म है. फिल्म की कहानी असल है. कहानी उस समय की जब राजा चोल और टीप सुल्तान ने कोलार फील्ड से सोना निकालने की कोशिश की थी. इसके बाद अंग्रेजों ने इस पर कब्जा जमाया. वहीं, यहां बियाबान से सोना निकालने का काम ब्रिटिश अफसर क्लेमेंट ने तंगलान (विक्रम) को दिया. टी जे ज्ञानवेल ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.
वाजहई
वाझहई एक तमिल चिलड्रंस ड्रामा फिल्म है, जिसे मरी सेल्वाराज ने लिखा और डायरेक्ट किया है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इस प्रोड्यूस किया था. वाझहई बीती 23 अगस्त 2024 को रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी खोए हुए बच्चों पर बेस्ड है. यह कहानी फिल्म के डायरेक्टर की जिंदगी से जुड़ी है. इन बच्चों का कच्चे केले के गुच्छों की कटाई करना और उन्हें लॉरियों में ले जाना है, जिसके लिए उन्हें एक बंच का 1 रुपये मिलता है. फिल्म की कहानी 1998 के समय की है.
ऑस्कर की रेस में लापता लेडीज ने इन फिल्मों को पछाड़ा
1. हिंदी की 11 फिल्में
एनिमल
किल
श्रीकांत
चंदू चैंपियन
जोरम
मैदान
सैम बहादुर
आर्टिकल 370
छोटा भीम
गुड लक
स्वतंत्राय वीर सावरकर
2. टॉलीवुड की 3 फिल्में
कल्कि 2898 एडी
हनुमान
मंगलवारम
3. मलयालम की 4 फिल्में
उल्लोझुक्कू
आट्टम
गोट लाइफ
ऑल वी इमेजिन एज लाइट
4. तमिल की 6 फिल्में
कुट्टुककाली
महाराजा
जिगरथंडा डबल एक्स
तंगलान
जामा
वाझहई
4. मराठी की 3 फिल्में
घरत गणपति
स्वरगंधर्व सुधीर फडके
घात
5.उड़िया की 1 फिल्म
आभा