ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस OTT 3 में अनिल कपूर ने ली एल्विश यादव की क्लास, 'सिस्टम' ने जोड़े 'झक्कास' एक्टर के आगे हाथ - Bigg Boss OTT 3 - BIGG BOSS OTT 3

Anil Kapoor schools Elvish Yadav : बिग बॉस ओटीटी 3 में एल्विश यादव बतौर गेस्ट पहुंचे थे और अपनी इस हरकत के चलते अनिल कपूर से डांट खा बैठे. जानिए क्या हुआ इस वीकेंड का वार एपिसोड में.

Anil Kapoor schools Elvish Yadav
बिग बॉस OTT 3 (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 22, 2024, 2:35 PM IST

मुंबई : बिग बॉस ओटीटी 3 का बीता वीकेंड का वार बहुत ही धमाकेदार रहा. इस हफ्ते घर से एक और कंटेस्टेंट की छुट्टी हो गई है. इस बार पत्रकार दीपक चौरसिया को बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से बेघर होना पड़ा है. वहीं, कहा जा रहा है कि दीपक के साथ-साथ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अनदान शेख और सना सुल्तान भी बाहर हो गए हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव और यूट्यूबर फैजल शेख बतौर गेस्ट पहुंचे थे. इधर, घर में एल्विश की हरकतों पर अनिल कपूर का पारा हाई हो गया और एक्टर ने 'सिस्टम' की ऐसी क्लास लगाई कि उन्हें 'झक्कास' एक्टर के आगे हाथ जोड़ने पड़ गए.

घर में क्या हुआ था?

एल्विश और फेजल ने बिग बॉस ओटीटी 3 में जाकर अलग ही माहौल बना दिया था. एल्विश ने भविष्यवाणी की और बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स के नाम बताए. वीकेंड का वार एपिसोड में अनिल कपूर ने एल्विश और फेजल को कटघरे में खड़ा किया और एक टास्क दिया. इस टास्क में एल्विश और फेजल आमने-सामने थे. इसमें एल्विश ने बिग बॉस के घर में मौजूद अपने दोस्त लवकेश कटारिया का साथ दिया और फेजल ने अदनान का.

अनिल कपूर का क्यों हुआ पारा हाई?

इधर, अनिल कपूर ने कटघरे में खड़े एल्विश और फेजल से सवाल किए. फेजल ने अनिल कपूर के सवालों का गंभीरता से जवाब दिया. वहीं, एल्विश को टशन में देखा जा रहा था और उन्होंने अदनान शेख का खूब मजाक बनाया. जब अनिल कपूर ने एल्विश से पूछा कि अदनान ने बाहर की खबर घरवालों को क्यों दी? इस पर एल्विश ने अदनान को मानसिक रोगी बता दिया, जिस पर अनिल कपूर भड़क उठे.

'सिस्टम' का उतारा भूत

एल्विश का जवाब सुनने के बाद अनिल कपूर ने उन्हें डांट लगाई. अनिल कपूर ने कहा मजाक एक बार का सही होता है, बार-बार का नहीं. अनिल कपूर ने बोला- आपको क्या लगता है बिग बॉस बिना किसी मेडिकल चेकअप के कंटेस्टेंट को घर में एंट्री देता होगा, इसके बाद एल्विश का मुंह जरा सा हो जाता है और वह एक्टर से माफी मांगने लगते हैं.

ये भी पढ़ें :

बिग बॉस OTT 3 से हुई 'वड़ा पाव गर्ल' की छुट्टी, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आया ये यूट्यूबर, देखें प्रोमो - Vada Pav Girl Chandrika Dixit


बिग बॉस 18 इस दिन से होगा शुरू, सलमान खान या अनिल कपूर जानें कौन करेगा होस्ट?, यहां पढ़ें डिटेल - Bigg Boss 18

दीपक चौरसिया की हुई बिग बॉस OTT 3 से छुट्टी, इन 2 कंटेस्टेंट्स से बोले- तुमसे बाहर मिलूंगा - Deepak Chaurasia


मुंबई : बिग बॉस ओटीटी 3 का बीता वीकेंड का वार बहुत ही धमाकेदार रहा. इस हफ्ते घर से एक और कंटेस्टेंट की छुट्टी हो गई है. इस बार पत्रकार दीपक चौरसिया को बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से बेघर होना पड़ा है. वहीं, कहा जा रहा है कि दीपक के साथ-साथ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अनदान शेख और सना सुल्तान भी बाहर हो गए हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव और यूट्यूबर फैजल शेख बतौर गेस्ट पहुंचे थे. इधर, घर में एल्विश की हरकतों पर अनिल कपूर का पारा हाई हो गया और एक्टर ने 'सिस्टम' की ऐसी क्लास लगाई कि उन्हें 'झक्कास' एक्टर के आगे हाथ जोड़ने पड़ गए.

घर में क्या हुआ था?

एल्विश और फेजल ने बिग बॉस ओटीटी 3 में जाकर अलग ही माहौल बना दिया था. एल्विश ने भविष्यवाणी की और बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स के नाम बताए. वीकेंड का वार एपिसोड में अनिल कपूर ने एल्विश और फेजल को कटघरे में खड़ा किया और एक टास्क दिया. इस टास्क में एल्विश और फेजल आमने-सामने थे. इसमें एल्विश ने बिग बॉस के घर में मौजूद अपने दोस्त लवकेश कटारिया का साथ दिया और फेजल ने अदनान का.

अनिल कपूर का क्यों हुआ पारा हाई?

इधर, अनिल कपूर ने कटघरे में खड़े एल्विश और फेजल से सवाल किए. फेजल ने अनिल कपूर के सवालों का गंभीरता से जवाब दिया. वहीं, एल्विश को टशन में देखा जा रहा था और उन्होंने अदनान शेख का खूब मजाक बनाया. जब अनिल कपूर ने एल्विश से पूछा कि अदनान ने बाहर की खबर घरवालों को क्यों दी? इस पर एल्विश ने अदनान को मानसिक रोगी बता दिया, जिस पर अनिल कपूर भड़क उठे.

'सिस्टम' का उतारा भूत

एल्विश का जवाब सुनने के बाद अनिल कपूर ने उन्हें डांट लगाई. अनिल कपूर ने कहा मजाक एक बार का सही होता है, बार-बार का नहीं. अनिल कपूर ने बोला- आपको क्या लगता है बिग बॉस बिना किसी मेडिकल चेकअप के कंटेस्टेंट को घर में एंट्री देता होगा, इसके बाद एल्विश का मुंह जरा सा हो जाता है और वह एक्टर से माफी मांगने लगते हैं.

ये भी पढ़ें :

बिग बॉस OTT 3 से हुई 'वड़ा पाव गर्ल' की छुट्टी, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आया ये यूट्यूबर, देखें प्रोमो - Vada Pav Girl Chandrika Dixit


बिग बॉस 18 इस दिन से होगा शुरू, सलमान खान या अनिल कपूर जानें कौन करेगा होस्ट?, यहां पढ़ें डिटेल - Bigg Boss 18

दीपक चौरसिया की हुई बिग बॉस OTT 3 से छुट्टी, इन 2 कंटेस्टेंट्स से बोले- तुमसे बाहर मिलूंगा - Deepak Chaurasia


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.