मुंबई: अनिल कपूर की फिल्म 'नायक' आज भी लोगों को उतनी ही पसंद है जितनी उस समय थी जब यह रिलीज हुई थी. अनिल कपूर के एक दिन का सीएम बनते देखना फैंस को काफी अच्छा लगा था. इसके डायलॉग से लेकर अनिल कपूर की एक्टिंग और पॉलीटिकल एंगल तक सबकुछ लोगों को बहुत पसंद आया था. अब फैंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अनिल कपूर भी अपने फैंस को इसकी उम्मीद दे रहे हैं . दरअसल हाल ही में अनिल कपूर ने नायक के डायरेक्ट एस शंकर से मुलाकात की. जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि अनिल नायक 2 लेकर आ रहे हैं.
पैपराजी ने 'नायक' के डायरेक्टर के साथ किया स्पॉट
अनिल कपूर और एस शंकर को पैपराजी ने साथ में स्पॉट किया. जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अनिल कपूर 'नायक 2' लेकर आ रहे हैं. अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी स्टारर नायक का आज भी फैंस के बीच उतना ही क्रेज है जितना पहले था. वहीं इसके सीक्वल की अफवाह सुनकर ही लोग उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि अनिल कपूर को फिर से सीएम के रोल में कुर्सी संभालते हुए देखेंगे. लेकिन ये तो कुछ टाइम बाद ही पता चलेगा जब अनिल कपूर या मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट आएगा.
कब रिलीज होगी नायक 2?
अब अनिल कपूर को लेकर नायक 2 के कयास लगाए जा रहे हैं. देखते हैं 'नायक 2' का सीक्वल कब तक अनाउंस होता है और इसकी स्टार कास्ट क्या चुनी जाती है. 'नायक' 2001 में रिलीज हुई थी. जिसमें अनिल कपूर ने लीड रोल प्ले किया था, उनके अलावा फिल्म में रानी मुखर्जी, अमरीश पूरी, जॉनी लीवर, परेश रावल, सौरभ शुक्ला जैसे सितारों ने काम किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर को पिछली बार 'फाइटर' में दमदार रोल प्ले करते हुए देखा गया था. जिसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय जैसे सितारों ने काम किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया साथ ही दर्शकों को भी फिल्म बहुत पसंद आई थी.