मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने दिग्गज स्क्रीन राइटर जोड़ी सलीम खान और जावेद अख्तर की डॉक्यूमेंट्री सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस की.शनिवार (10 अगस्त) को बॉलीवुड मेगास्टार सलमान खान ने मोस्ट अवेटेड डॉक्यूमेंट्री का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया जिसका ऑफिशियल नाम एंग्री यंग मेन: द सलीम-जावेद स्टोरी है. पिछले दो सालों से इस डॉक्यूमेंट्री पर काम चल रहा था और अब यह डॉक्यू-सीरीज आखिरकार रिलीज के लिए तैयार है. यह सीरीज 20 अगस्त 2024 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
सलीम खान-जावेद अख्तर की दिग्गज जोड़ी आएगी नजर
सलमान खान ने डॉक्यू-सीरीजी एंग्री यंग मैन का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'सलीम खान, जावेद अख्तर एंग्री यंग मैन के रूप में'. दिलचस्प बात यह है कि सीरीज का टाइटल लीजेंडरी एक्टर अमिताभ बच्चन को रीप्रजेंट करता है. जिसे किसी और ने नहीं बल्कि सलीम-जावेद ने ही बनाया है.
सलीम-जावेद के बच्चों के बीच पहला कोलेबोरेशन
यह डॉक्यूमेंट्री-सीरीज लीजेंडरी स्क्रीन राइटर जोड़ी सलीम-जावेद के जीवन और उनके बेहद सफल करियर ग्राफ और उनके बीच की दरारों के बारे में है. प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए तैयार, एंग्री यंग मैन का निर्देशन नम्रता राव ने किया है. इसे सलमान खान, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती ने को-प्रोड्यूस किया है. यह प्रोजेक्ट सलीम खान के बेटे सलमान खान और जावेद अख्तर के बच्चों फरहान अख्तर और जोया अख्तर के बीच फर्स्ट कोलेबोरेशन है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर इस डॉक्यूमेंट्री-सीरीज को दर्शकों का पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिलता है तो तीनों पावरहाउस सलीम-जावेद की लाइफ पर एक फीचर फिल्म बनाने के बारे में भी सोच सकते हैं.