मुंबई: कोलकाता नाइट राइडर्स की फेमस जोड़ी आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने फ्लाइट में अपने साथियों को एंटरटेन करते हुए फैंस का दिल जीत लिया है. इस जोड़ी ने केकेआर के को-ऑनर और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की 2023 की आखिरी रिलीज फिल्म 'डंकी' का फेमस गाना 'लुट पुट गया' का गाते हुए लोगों का मनोरंजन किया.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह का एक वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में पर्पल हार्ट और फनी इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'इसे किसने बेहतर किया - ड्रे या रिंकू.'
वीडियो की शुरुआत रिंकू सिंह से हुई. रिंकू कैमरे के सामने अपनी आवाज में 'लुट पुट गया' गाते हैं. इसके बाद वे कहते हैं, 'रसेल को बताओ.' कैमरा रसेल की ओर घुमाया जाता है और कहते है, 'रस्स उसने तुम्हारे लिए स्पेशल गाना गाया.' इस पर रसेल मस्ती भरे अंदाज में कहा हैं, 'ये मेरा सॉन्ग है. तुम इसे नहीं गा सकते, ओके.' इसके बाद रसेल को 'लुट पुट गया' गाते हुए देखा गया, जिसके बाद सभी खिलाड़ी हंस पड़ते हैं.
श्रेयस अय्यर की केकेआर ने अपने शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल करते हुए आईपीएल 2024 की शानदार शुरुआत की है. टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ चार रनों से जीत हासिल की. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ एक और शानदार प्रदर्शन करके अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा.