हैदराबाद : कल्कि 2898 एडी को रिलीज होने में अब बस दो दिन बचे हैं. इधर, प्रभास के फैंस को फिल्म कल्कि 2898 एडी का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, कल्कि 2898 एडी ने एडवांस बुकिंग में अब तक 5 लाख से ज्यादा टिकट सेल कर दिए हैं. फिल्म की हाई एडवांस बुकिंग को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म कल्कि 2898 एडी की टिकट के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है और अब इस पर आंध्र प्रदेश सरकार ने हामी भर दी है.
600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा में हैं. नॉर्थ अमेरिका में फिल्म की छप्पर फाड़ एडवांस बुकिंग हो रही है. वहीं, फिल्म की हाईप को देखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने प्रभास की फिल्म की टिकट के दाम बढ़ाने की अनुमति दे दी है.
अब कितने में मिलेगा टिकट ?
आंध्र प्रदेश सरकार ने सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में 75 रुपये और मल्टीप्लेक्स में प्रति टिकट 175 रुपये बढ़ाने की अनुमति दे दी है. इस सुपर हाई बजट फिल्म के लिए राज्य सरकार ने दो हफ्तों के लिए इस बढ़ोतरी को अनुमति दी है. आंध्र सरकार ने कल्कि 2898 एडी के प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त से इसे फॉलो करने का अनुरोध किाय है.
बता दें, कल्कि 2898 एडी के दिन में 5 शो चलेंगे. इस फैसले के पीछे की वजह फिल्म की कमाई बढ़ाना है, क्योंकि यह साल 2024 की अबतक की मोस्ट अवेटेड फिल्म है.
कल्कि 2898 एडी के बारे में जानें
अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पटानी स्टारर फिल्म आगामी 27 जून को रिलीज होने जा रही है. कल्कि 2898 एडी को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. हिंदू माइथोलॉजी पर बेस्ड है, जो महाभारत के काल से शुरू होकर साल 2898 तक काल को दर्शाएगी, फिल्म में प्रभास का डबल रोल देखने को मिलेगा.
ये भी पढे़ं : WATCH: मथुरा से 'कल्कि 2898 एडी' का नया गाने का प्रोमो लॉन्च, घाट पर सजी महफिल - kalki 2898 AD |