मुंबई : 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का भारत के लिहाज से बेहद शानदार समापन हुआ है. 14 मई से 25 मई 2024 तक चले कान्स के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया है. विदेशी डायरेक्टर की फिल्म 'द शेमलेस' की एक्ट्रेस अनसूया सेनगुप्ता ने कान्स में इंडियन सिनेमा के लिए एक नया इतिहास रचा है. अनसूया सेनगुप्ता भारत की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता है. पूरा भारत अनसूया सेनगुप्ता की इस कामयाबी पर गर्व कर रहा है और उन्हें इस माइलस्टोन सक्सेस के लिए अभी तक बधाईयां दे रहा है. अब खुद अनसूया सेनगुप्ता ने देशवासियों का दिल से धन्यवाद किया है.
अनसूया सेनगुप्ता ने देशवासियों का जताया आभार
अनसूया सेनगुप्ता ने आज 28 मई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बधाईयों के लिए देशवासियों का दिल से आभार जताया है. अनसूया सेनगुप्ता ने अपने पोस्ट में कान्स 2024 के रेड कार्पेट से अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा है, धन्यवाद...मेरा दिल भर आया है'.
किसने डायरेक्ट की फिल्म ?
'द शेमलेस' जो एक नॉयर थ्रिलर है और यह सदियों पुरानी देवदासी प्रथा की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है. फिल्म में अनसूया ने रेणुका का किरदार निभाया है, जिसका एक नाबालिग लड़की देविका (ओमारा शेट्टी) से अवैध संबंध होता है. फिल्म में होमोसेक्सुअलटी और उनके बीच के संबंध पर प्रकाश डाला है. 'द शेमलेस' को बुल्गारियाई फिल्म निर्देशक कोन्सेटेंटिव बोजानोव ने डायरेक्ट किया है.