मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग की ग्रैंड पार्टी आज, 29 मई से शुरू हो गया है. पार्टी की शुरुआत लंच पार्टी से होगी. क्रूज पर प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन इटली से शुरू होकर 1 जून को फ्रांस में खत्म होगा. इस ग्रैंड पार्टी में चार चांद लगाने के लिए फिल्म मेकर करण जौहर, करीना कपूर, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर समेत कई सितारे मुंबई से रवाना हो चुके हैं. इन सितारों को मुंबई एयरपोर्ट पर कैमरे में कैद किया गया.
29 मई को मुंबई एयरपोर्ट पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी के लिए रवाना होते समय कई सेलेब्रिटीज को देखा गया. करिश्मा कपूर और करण जौहर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी के लिए रुके. दोनों ने एक साथ कैमरे के लिए पोज भी दिए.
सारा अली खान भी एयरपोर्ट पर देखा गया. वे अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ एयरपोर्ट पर पहुंची. उन्होंने एयरपोर्ट लुक के लिए ब्राउन कलर का ट्रैक पैंट और शर्ट को चुना था. कैजुअल गेटअप में वह काफी कूल दिख रही थीं.
जाह्नवी कपूर को भी एयरपोर्ट पर कैमरे में कैद किया गया. उन्होंने टैंक टॉप और स्कार्फ के साथ व्हाइट पैंट पहनी हुई थी. एक्ट्रेस ने हमेशा की तरह एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले पैपराजी के लिए पोज दिया. जाह्नवी के अलावा एयरपोर्ट पर अनन्या पांडे, शनाया कपूर, अपने दोनों बच्चों के साथ रितेश देशमुख-जेनेलिया, दिशा पटानी, बोनी को भी देखा गया.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी लग्जरी क्रूज पर आयोजित किया गया है. क्रूज पर होने वाले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के कई सितारे और वैश्विक हस्तियां शामिल होंगी. यह इटली से शुरू होकर 1 जून को फ्रांस में खत्म होगा.