मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, लेकिन उनकी शादी से पहले की रस्में मार्च से ही चल रही हैं. अंबानी परिवार ने शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) में कपल के लिए एक ग्रैंड संगीत सेरेमनी का आयोजन किया है. शाम के लिए ड्रेस कोड इंडियन रीगल ग्लैम रखा गया है. संगीत सेरेमनी के वेन्यू से पहली झलक सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अनंत भाई अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी में यारिया-2 एक्टर मीजान जाफरी को स्पॉट किया गया. उन्होंने रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज की. जब मीडिया ने पूछा कि वे संगीत नाइट में किस गाने पर परफॉर्म करेंगे तो उन्होंने कहा, 'नो एंट्री गाने पर'.
जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे अनंत-राधिका
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपने 'संगीत सेरेमनी' के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे. सेरेमनी में शामिल होने से पहले कपल ने एक साथ पैपराजी को पोज दिए हैं. ट्रेडिशन ड्रेस में कपल बेहद खूबसूरत लग रहे थें. इस दौरान अनंत अंबानी को पैपराजी के साथ मस्ती करते हुए देखा गया. अंदर जाते समय कपल ने पैपराजी के साथ फोटो क्लिक कराते हुए देखा गया.
#WATCH | Anant Ambani and Radhika Merchant arrive at Jio World Centre in Mumbai for their 'Sangeet ceremony' pic.twitter.com/yzODKut59g
— ANI (@ANI) July 5, 2024
संगीत सेरेमनी में पहुंचीं नीता अंबानी की मां और बहन
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में शामिल होने के लिए मेहमान नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर पहुंच रहे हैं. हाल ही में नीता अंबानी की मां पूर्णिमा और उनकी बहन ममता को वेन्यू पर स्पॉट किया गया. दोनों संगीत सेरेमनी में शामिल होने से पहले रेड कार्पेट एक साथ पोज दिए.
मुकेश अंबानी की बहन ने रेड कार्पेट पर दिया पोज
मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति सालगोनकर अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में शिरकत करने के लिए एनएमएसीसी पहुंची हैं. रेड गोटेदार ड्रेस में दीप्ति बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
संगीत सेरेमनी में पहुंची महाराष्ट्र के पूर्व सीएम की पत्नी-बेटे
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे अपने बेटे तेजस ठाकरे के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'संगीत समारोह' में शामिल होने मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचीं.
#WATCH | Rashmi Thackeray, wife of former Maharashtra CM Uddhav Thackeray along with her son Tejas Thackeray arrives at Jio World Centre in Mumbai to attend Anant Ambani and Radhika Merchant's 'Sangeet ceremony' pic.twitter.com/IIxhHyDrjO
— ANI (@ANI) July 5, 2024
सेरेमनी में पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में शामिल होने मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे.
#WATCH | Cricketer Mahendra Singh Dhoni along with his wife Sakshi arrives at Jio World Centre in Mumbai to attend Anant Ambani and Radhika Merchant's 'Sangeet ceremony' pic.twitter.com/xC0aGdiIIG
— ANI (@ANI) July 5, 2024
'संगीत सेरेमनी' में शामिल हुईं नेहा शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 'संगीत सेरेमनी' में शामिल होने के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचीं. उनके साथ उनकी बहन आयशा शर्मा भी थीं. उनके अलावा खूबसूरत एंटरप्रेन्योर तशीन रहीमटूला संगीत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची हैं.
#WATCH | Actor Neha Sharma along with her sister Aisha Sharma arrives at Jio World Centre in Mumbai to attend Anant Ambani and Radhika Merchant's 'Sangeet ceremony' pic.twitter.com/N4GRL1He8c
— ANI (@ANI) July 5, 2024
जावेद जाफरी
मुंबई में अनंत भाई और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में शामिल होने के लिए जावेद जाफरी भी जियो प्लाजा पहुंचे हैं. उन्होंने रेड कार्पेट पर ठहरते हुए पैपराजी को पोज दिए.
'संगीत सेरेमनी' में शामिल हुए श्रेयस अय्यर
मुंबई में अनंत भाई और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर भी पहुंचे हैं. ब्लैक सूट में क्रिकेटर काफी हैंडसम लग रहे थे.
#WATCH | Indian cricketer Shreyas Iyer arrives at Jio World Centre in Mumbai to attend Anant Ambani and Radhika Merchant's 'Sangeet ceremony' pic.twitter.com/CrMimoqmbg
— ANI (@ANI) July 5, 2024