मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने शुक्रवार, 5 जुलाई को एक शानदार संगीत सेरेमनी का आयोजन किया. इसमें बॉलीवुड, खेल और फैशन जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं. यह जोड़ा 12 जुलाई को शादी करेगा.
आज यानी 5 जुलाई को सलमान खान अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस खास शाम में वह ब्लैक कलर के टक्सीडो में नजर आए. रेड कार्पेट पर पहुंचे भाईजान ने हाथ जोड़कर पैपराजी का अभिवादन किया.
#WATCH | Actors Ranbir Kapoor, Alia Bhatt and Aditya Roy Kapur arrive at Jio World Centre in Mumbai to attend Anant Ambani and Radhika Merchant's 'Sangeet ceremony' pic.twitter.com/JdkutDqJxs
— ANI (@ANI) July 5, 2024
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर
बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शुक्रवार शाम को मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी में ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आएं. आलिया जहां ब्लैक कलर के लहंगे में खूबसूरत लग रही थीं, वहीं रणबीर मैचिंग इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में काफी हैंडसम लग रहे थें. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर एक साथ रेड कार्पेट पर पैपराजी को पोज दिए.
माधुरी दीक्षित और सारा अली खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में शामिल होने के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचीं. गोल्डन कलर के शिमरी साड़ी में धक-धक गर्ल बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, सारा अली खान ने इस इवेंट के लिए गोल्डन लहंगा में पहना था.
#WATCH | Actors Vidya Balan and Ananya Panday arrive at Jio World Centre in Mumbai to attend Anant Ambani and Radhika Merchant's 'Sangeet ceremony' pic.twitter.com/tYGrC6mY2r
— ANI (@ANI) July 5, 2024
अन्य सेलेब्स
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी में अर्जुन कपूर ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहद डैपर लगे. बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ी जेनेलिया देशमुख और रितेश देशमुख ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. दोनों ने मुस्कुराते हुए पोज दिए. विद्या बालन, अनन्या पांडे और नव्या नवेली नंदा ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह के रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई.
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी
तीन दिनों तक चलने वाली राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी में तीन कार्यक्रम होंगे - 13 जुलाई को 'शुभ विवाह', उसके बाद 'शुभ आशीर्वाद' और 14 जुलाई को 'मंगल उत्सव' या विवाह का रिसेप्शन.