ETV Bharat / entertainment

एमी जैक्सन ने बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से रचाई शादी, सामने आईं कपल की खूबसूरत तस्वीरें, यहां देखें - Amy Jackson Wedding - AMY JACKSON WEDDING

Amy Jackson and Ed Westwick are married now : एमी जैक्सन अपने बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से आज 23 अगस्त को शादी रचा ली है. एमी के पति ने शादी से तस्वीरें शेयर की हैं.

Amy Jackson
एमी जैक्सन (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 23, 2024, 12:53 PM IST

मुंबई : अक्षय कुमार संग फिल्म सिंह इज ब्लिंग और रोबोट 2 में नजर आईं विदेशी एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने आज 23 अगस्त को बताया था कि वह अपने बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से इटली में शादी करने का जा रही हैं. एमी जैक्सन ने इटली जाते वक्त प्लेन के अंदर से अपने मंगेतर संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों एमी की पूरी फैमिली दिख रही थी. एक तस्वीर में एमी अपने पति को जोर से किस करती दिख रही थीं. अब एमी और वेस्टविक की शादी हो गई है. कपल की शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. बता दें, कपल बीते दो साल से एक-दूजे को डेट कर रहा है.

कपल ने इटली में रचाई शादी

एमी जैक्शन और एड वेस्टविक ने इटली के अमाल्फी कोस्ट में फैमिली और खास रिश्तेदारों के बीच शादी रचाई है. वहीं, शादी से पहले एमी अपने होने वाले पति संग चार्टेड प्लेन में कॉजी होती हुईं दिखीं थी. एमी ने एड वेस्टविक की गोद में बैठ उन्हें एक जोरों का फ्रेंट किस भी दिया था. इन तस्वीरों और वीडियो के पोस्ट में एमी अपने इन-लॉज के साथ दिख रही थी. साथ ही एक्ट्रेस का बेटा एंड्रयूज भी शादी में शामिल होने इटली में हैं. एंड्रयूज एक्ट्रेस एमी की पहली शादी से हुआ बेटा है.

चलो शादी करते हैं बेबी- एमी जैक्सन

इन तस्वीरों के खूबसूरत पोस्ट को शेयर कर एमी ने कैप्शन में लिखा था, चलो बेबी अब शादी करते हैं'. बता दे, सऊदी फिल्म प्रोड्यूसर मोहम्मद अल तुर्की ने भी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था और वह कपल की शादी में शामिल हुए हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने लिखा है, एड वेस्टविक और एमी की शादी के वीकेंड के लिए इटली के रास्ते पर हूं, विश्वास नहीं होता कि मैंने आज से तीन साल पहले जेद्दा में इस खूबसूरत कपल को मिलाया था.'

बता दें, एड वेस्टविक ने एमी को स्विट्जरलैंड में पिक्चस्कू ब्रिज पर प्रपोज किया था. इसके बाद कपल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें एमी ने अपने चेहरे को कवर किया हुआ था.

एमी जैक्सन वर्कफ्रंट

एमी जैक्सन ने तमिल फिल्म 'मद्रासपत्तिनम' (2010) से इंडियन सिनेमा में एंट्री ली थी. इसके बाद उन्हें साल 2012 में बॉलीवुड फिल्म एक दिवाना था में देखा गया था. हिंदी और तमिल के साथ-साथ एमी ने तेलुगू में अल्लू अर्जुन और राम चरण स्टारर फिल्म येवादू (2014) में काम किया था. सिंह इज ब्लिंग, थंगा मागन (2015), गेतू, थेरी, फ्रीकी अली, देवी (2016), बूगी मैन, द विलेन, 2.0 (2018), मिशन चैप्टर 1 और क्रैक (2024) जैसी फिल्मों में काम किया है.

ये भी पढे़ं :

Amy Jackson : बिकिनी पहन सोफे पर लेटी अक्षय कुमार की ये एक्ट्रेस, जानें लोगों से कर रही किस चीज की उम्मीद


PHOTOS : 'ओपेनहाइमर' एक्टर की तरह दिख रही कौन है ये एक्ट्रेस, अक्षय कुमार संग इन 2 फिल्मों में कर चुकी हैं काम


Pics : स्विट्जरलैंड की वादियों में एड वेस्टविक ने घुटनों पर बैठकर किया एमी जैक्सन को प्रपोज, सेलेब्स ने दी बधाई


मुंबई : अक्षय कुमार संग फिल्म सिंह इज ब्लिंग और रोबोट 2 में नजर आईं विदेशी एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने आज 23 अगस्त को बताया था कि वह अपने बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से इटली में शादी करने का जा रही हैं. एमी जैक्सन ने इटली जाते वक्त प्लेन के अंदर से अपने मंगेतर संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों एमी की पूरी फैमिली दिख रही थी. एक तस्वीर में एमी अपने पति को जोर से किस करती दिख रही थीं. अब एमी और वेस्टविक की शादी हो गई है. कपल की शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. बता दें, कपल बीते दो साल से एक-दूजे को डेट कर रहा है.

कपल ने इटली में रचाई शादी

एमी जैक्शन और एड वेस्टविक ने इटली के अमाल्फी कोस्ट में फैमिली और खास रिश्तेदारों के बीच शादी रचाई है. वहीं, शादी से पहले एमी अपने होने वाले पति संग चार्टेड प्लेन में कॉजी होती हुईं दिखीं थी. एमी ने एड वेस्टविक की गोद में बैठ उन्हें एक जोरों का फ्रेंट किस भी दिया था. इन तस्वीरों और वीडियो के पोस्ट में एमी अपने इन-लॉज के साथ दिख रही थी. साथ ही एक्ट्रेस का बेटा एंड्रयूज भी शादी में शामिल होने इटली में हैं. एंड्रयूज एक्ट्रेस एमी की पहली शादी से हुआ बेटा है.

चलो शादी करते हैं बेबी- एमी जैक्सन

इन तस्वीरों के खूबसूरत पोस्ट को शेयर कर एमी ने कैप्शन में लिखा था, चलो बेबी अब शादी करते हैं'. बता दे, सऊदी फिल्म प्रोड्यूसर मोहम्मद अल तुर्की ने भी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था और वह कपल की शादी में शामिल हुए हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने लिखा है, एड वेस्टविक और एमी की शादी के वीकेंड के लिए इटली के रास्ते पर हूं, विश्वास नहीं होता कि मैंने आज से तीन साल पहले जेद्दा में इस खूबसूरत कपल को मिलाया था.'

बता दें, एड वेस्टविक ने एमी को स्विट्जरलैंड में पिक्चस्कू ब्रिज पर प्रपोज किया था. इसके बाद कपल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें एमी ने अपने चेहरे को कवर किया हुआ था.

एमी जैक्सन वर्कफ्रंट

एमी जैक्सन ने तमिल फिल्म 'मद्रासपत्तिनम' (2010) से इंडियन सिनेमा में एंट्री ली थी. इसके बाद उन्हें साल 2012 में बॉलीवुड फिल्म एक दिवाना था में देखा गया था. हिंदी और तमिल के साथ-साथ एमी ने तेलुगू में अल्लू अर्जुन और राम चरण स्टारर फिल्म येवादू (2014) में काम किया था. सिंह इज ब्लिंग, थंगा मागन (2015), गेतू, थेरी, फ्रीकी अली, देवी (2016), बूगी मैन, द विलेन, 2.0 (2018), मिशन चैप्टर 1 और क्रैक (2024) जैसी फिल्मों में काम किया है.

ये भी पढे़ं :

Amy Jackson : बिकिनी पहन सोफे पर लेटी अक्षय कुमार की ये एक्ट्रेस, जानें लोगों से कर रही किस चीज की उम्मीद


PHOTOS : 'ओपेनहाइमर' एक्टर की तरह दिख रही कौन है ये एक्ट्रेस, अक्षय कुमार संग इन 2 फिल्मों में कर चुकी हैं काम


Pics : स्विट्जरलैंड की वादियों में एड वेस्टविक ने घुटनों पर बैठकर किया एमी जैक्सन को प्रपोज, सेलेब्स ने दी बधाई


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.