हैदराबाद : अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से गदर मचा रखा है. पुष्पा 2 बीती 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और तब से अब तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं, पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है. अब अल्लू अर्जुन को लेकर नया अपडेट सामने आया है. दरअससल टीवी के पॉपुलर सीरियल 'शक्तिमान' के मेकर और एक्टर मुकेश खन्ना को फिल्म शक्तिमान के लिए एक्टर मिल गया है.
'अच्छे एक्टर हैं'
दरअसल, मुकेश खन्ना ने आज 13 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लोगों से अल्लू अर्जुन को शक्तिमान बनाने के सुझाव मांगे हैं. मुकेश खन्ना ने अपने पोस्ट में लिखा है, ' क्या अल्लू अर्जुन शक्तिमान बन सकते हैं? मेरे दिमाग में यह प्रश्न उस वक्त आया जब मैंने कल थिएटर जाकर फिल्म पुष्पा 2 देखी, उत्तर मिला, और इस पर सोचा जा सकता है, पॉजिटिव फेस है, अच्छे एक्टर हैं, एनर्जेटिक है, और यंग भी हैं, लेकिन याद रहे कि मैंने यह नहीं कहा कि यह शक्तिमान बनेंगा, यह बस अभी सोच रहा हूं, आप बताए आपका क्या विचार है इस पर, शक्तिमान कौन बनेगा अब तक यह ज्वलंत सवाल बना हुआ है, जितना जल्दी पता चल जाए सबके लिए अच्छा है, क्योंकि पूर देश शक्तिमान के आने का इंतजार कर रहा है'.
फैंस ने दिया जवाब
अब मुकेश खन्ना के पोस्ट पर लोग क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए जानते हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, हां सर, अल्लू अर्जुन शक्तिमान बन सकते हैं, यह एक अच्छे एक्टर हैं'. एक और यूजर ने लिखा है, 100 फीसदी मुहर लगा दो'. अन्य यूजर ने लिखा है, हां सर फाइनल कर दो'. एक और यूजर ने लिखा है, सर देर मत करो, अल्लू अर्जुन को साइन कर लो'. वहीं, एक ने पूछा, अल्लू अर्जुन की 300 करोड़ रुपये फीस है, अफोर्ड कर पाओगे? अब लोगों ने शक्तिमान के लिए अल्लू अर्जुन के नाम पर मुहर लगा दी है. अब देखना है कि मुकेश खन्ना कब तक अपने फैंस को अगला अपडेट देते हैं.
रणवीर सिंह का कटा पत्ता
बता दें, शक्तिमान फिल्म को लेकर रणवीर सिंह का नाम बहुत चर्चा में आया था, लेकिन मुकेश खन्ना ने साफ कह दिया है कि रणवीर सिंह शक्तिमान बनने के लायक नहीं हैं. मुकेश खन्ना के मुताबिक, रणवीर सिंह के पब्लिक पर्सनैलिटी नहीं है और साथ ही उनकी एक बेकार इंसान भी बताया था. मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह के न्यूड फोटो शूट की भी बहुत आलोचना की थी.
अल्लू अर्जुन गिरफ्तार
बता दें, अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के पेड प्रीव्यू के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, जिसके चलते एक्टर को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस अल्लू अर्जुन से इस मामले में पूछताछ कर रही है.