मुंबई: 27 और 28 जनवरी को गुजरात के गांधी नगर में 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड का आयोजन किया गया. जिसमें कई एक्टर-एक्ट्रेसेस को अलग-अलग कैटेगरीज में अवॉर्ड दिए गए. जिनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में उनकी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. अवॉर्ड की तस्वीरें हाल ही में आलिया ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसमें वे अवॉर्ड के साथ स्टेज पर पोज दे रही हैं.
रणबीर संग शेयर की तस्वीर
आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस वहीं उनके हसबैंड और एक्टर रणबीर को उनकी फिल्म 'एनिमल' के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. आलिया ने दोनों की साथ में तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने शबाना आजमी के साथ भी तस्वीर शेयर की जिन्हें रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. तस्वीरों की इस लंबी सीरीज में आलिया ने आखिरी में एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपनी फिल्मफेयर अवॉर्ड की झलक दिखाई. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा,'सरस नाइट एट फिल्मफेयर, ये अवॉर्ड रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की पूरी टीम का है'.
पहला दिन फिल्मों को टेक्निकल अवॉर्ड देने के नाम रहा, जिसमें बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर का अवॉर्ड एनिमल को दिया गया. वहीं बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का थ्री ऑफ अस को. बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड विक्की कौशल की सैम बहादुर को दिया गया. वहीं बेस्ट वीएफएक्स जवान के नाम हुआ. बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड 12th फेल को दिया गया.