ETV Bharat / entertainment

ग्रैमी अवार्ड विनर विदेशी सिंगर के शो में आलिया भट्ट की सरप्राइजिंग एंट्री, इंटरनेट पर तस्वीरें-वीडियो वायरल - alia bhatt DJ Alan Walker - ALIA BHATT DJ ALAN WALKER

Alia Bhatt : आलिया भट्ट को बेंगलुरु में ग्रैमी अवार्ड विनर सिंगर एलन वॉकर के शो में देखा गया है. देखें वायरल तस्वीरें और वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 5, 2024, 10:22 AM IST

Updated : Oct 5, 2024, 10:31 AM IST

हैदराबाद : आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. जिगरा में आलिया भट्ट एक डेयरिंग सिस्टर के रोल में होंगी, जो अपने बेकसूर भाई को जेल से रिहा कराने के लिए अकेली जंग लड़ती नजर आएंगी. जिगरा का ट्रेलर पहले ही दर्शकों को अपनी ओर खींच चुका है और अब वो फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच आलिया भट्ट का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, आलिया भट्ट बेंगलुरु में नॉर्वे के डीजे एलन वॉकर के शो में नजर आईं. एलन वॉकर ग्रैमी अवार्ड विनर हैं.

सोशल मीडिया पर अब आलिया भट्ट और एलन वॉकर की तस्वीरें और वीडियो खूब दौड़ रहे हैं. आलिया भट्ट इस शो में ऑफ शोल्डर ब्लू रंग की बॉडीकोन ड्रेस में नजर आई थीं. वहीं, एलन को ग्रे रंग की हूडी में देखा गया था. एलन ने फेस मास्क भी लगा रखा था. आलिया और एलन स्टेज पर दिख रहे हैं. वहीं, आलिया ने एलन के साथ स्टेज पर तस्वीरें क्लिक कराई हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर इस शो से आलिया और एलन की तस्वीरें और वायरल वीडियो पर फैंस के कमेंट्स भी आ रहे हैं.

आलिया भट्ट के फैंस एलन संग इनकी तस्वीरों पर लाइक का बटन दबा रहे हैं. फिल्म जिगरा की बात करें तो यह आगामी 11 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में आलिया भट्ट के छोटे भाई का रोल वेदांग रैना करने जा रहे हैं. यह पहली बार है जब आलिया और वैदांग साथ में काम करने जा रहे हैं. जिगरा एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आलिया को अलग ही अवतार में देखा जाएगा. फिल्म को वसान बाला ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढे़ं :

राम चरण और राजमौली ने की थी 'जिगरा' के ट्रेलर की तारीफ, आलिया भट्ट ने कहा- मेरे लिए आप... - Alia Bhatt

'अल्फा' की रिलीज डेट आउट, क्रिसमस पर होगा धमाका - Alpha Gets Release Date

हैदराबाद : आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. जिगरा में आलिया भट्ट एक डेयरिंग सिस्टर के रोल में होंगी, जो अपने बेकसूर भाई को जेल से रिहा कराने के लिए अकेली जंग लड़ती नजर आएंगी. जिगरा का ट्रेलर पहले ही दर्शकों को अपनी ओर खींच चुका है और अब वो फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच आलिया भट्ट का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, आलिया भट्ट बेंगलुरु में नॉर्वे के डीजे एलन वॉकर के शो में नजर आईं. एलन वॉकर ग्रैमी अवार्ड विनर हैं.

सोशल मीडिया पर अब आलिया भट्ट और एलन वॉकर की तस्वीरें और वीडियो खूब दौड़ रहे हैं. आलिया भट्ट इस शो में ऑफ शोल्डर ब्लू रंग की बॉडीकोन ड्रेस में नजर आई थीं. वहीं, एलन को ग्रे रंग की हूडी में देखा गया था. एलन ने फेस मास्क भी लगा रखा था. आलिया और एलन स्टेज पर दिख रहे हैं. वहीं, आलिया ने एलन के साथ स्टेज पर तस्वीरें क्लिक कराई हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर इस शो से आलिया और एलन की तस्वीरें और वायरल वीडियो पर फैंस के कमेंट्स भी आ रहे हैं.

आलिया भट्ट के फैंस एलन संग इनकी तस्वीरों पर लाइक का बटन दबा रहे हैं. फिल्म जिगरा की बात करें तो यह आगामी 11 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में आलिया भट्ट के छोटे भाई का रोल वेदांग रैना करने जा रहे हैं. यह पहली बार है जब आलिया और वैदांग साथ में काम करने जा रहे हैं. जिगरा एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आलिया को अलग ही अवतार में देखा जाएगा. फिल्म को वसान बाला ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढे़ं :

राम चरण और राजमौली ने की थी 'जिगरा' के ट्रेलर की तारीफ, आलिया भट्ट ने कहा- मेरे लिए आप... - Alia Bhatt

'अल्फा' की रिलीज डेट आउट, क्रिसमस पर होगा धमाका - Alpha Gets Release Date

Last Updated : Oct 5, 2024, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.