मुंबई : बॉलीवुड में एक से एक हिट फिल्म दे चुकीं आलिया भट्ट आज 15 मार्च को अपना 31वां बर्थडे मना रही हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस को उनकी ननद रिद्धिमा साहनी, मां सोनी राजदान समेत फैंस बधाई दे चुके हैं. वहीं, बीती 14 मार्च की रात को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने मुंबई के एक आलीशान होटल में बर्थडे डिनर किया था, जिसमें अंबानी परिवार भी शामिल हुआ था. अब आलिया को विश करने वालों में उनकी बहनों का नाम सामने आया है. आलिया को उनकी बड़ी बहन पूजा भट्ट और छोटी बहन शाहिन भट्ट ने बर्थडे विश किया है.
पूजा ने आलिया के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. पूजा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर लिखा है, हैप्पी बर्थडे आलिया भट्ट, हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी गर्ल'. वहीं, पूजा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. आपको बता दें, आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट की पहली शादी से हुई पूजा भट्ट उनकी सौतेली बहन हैं.
वहीं, आलिया की सगी और बड़ी बहन शाहीन भट्ट ने अपने दीदी को बर्थडे विश कर लिखा है, मेरा सबसे अच्छा तोहफा, बेस्ट फ्रेंड, मेरी बहन, मेरी सॉलमेट, मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं, जन्मदिन मुबारक एयरी, स्केयरी, हमेशा वेयरी और लिटिल फेयरी.