मुंबई : अक्षय कुमार 90 के दशक के ऐसे एकमात्र एक्टर हैं, जो साल में सबसे ज्यादा फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लेकर आते हैं. वहीं, अक्षय कुमार के नाम सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने का भी टैग है. कोविड 19 के बाद से अक्षय कुमार ने एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में दी है. हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' रिलीज हुई है. सरफिरा भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है. सरफिरा 100 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई है और फिल्म अभी 30 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी है. अब बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रहे है अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बॉक्स ऑफिस फेलियर पर चुप्पी तोड़ी है. अक्षय ने कहा, 'एक फिल्म को बनाने में खून, पसीना एक हो जाता है, लेकिन फिल्म का फ्लॉप होना, यह दिल को दुख पहुंचाता है, लेकिन पॉजिटिव बने रहना सीखना होगा, क्योंकि असफलता ही सफलता की अहमियत बताती है और इसके लिए और भूख बढ़ाती है, लेकिन मेरा सौभाग्य है कि मैंने असफलता से निपटने की तैयारी बहुत पहले ही कर ली थी, क्योंकि हम फिल्म का नसीब नहीं बदल सकते हैं'.
अक्षय कुमार ने आगे कहा, ये हमारे कंट्रोल से बाहर है, हम बस कड़ी मेहनत कर सकते हैं, खुद में परिवर्तन लाते रहें और फिल्म में खुद को झोंक दें, अपना बेस्ट दें, मैं ऐसे ही अपनी एनर्जी को इन्वेस्ट करता हूं और अपनी अगली फिल्म के लिए आगे बढ़ता हूं, मैं अपनी ताकत को वहीं लगाता हूं जहां इसके मायने हैं'.
कोविड के बाद बॉक्स ऑफिस पर फेल हुईं अक्षय कुमार की ये फिल्में
सरफिरा (2024)
बड़े मियां छोटे मियां (2024)
मिशन रानीगंज (2023)
सेल्फी (2023)
राम सेतू (2022)
कटपुतली (2022)
रक्षा बंधन (2022)
सम्राट पृथ्वीराज (2022)
बच्चन पांडे (2022)
अतरंगी रे (2021)
सूर्यवंशी (2021) हिट
बेल बॉटम (2021) एवरेज
लक्ष्मी (2020) फ्लॉप
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में
खेल खेल में
स्काई फोर्स
सिंघम अगेन
कनप्पा
जॉली एलएलबी 3
वेलकम टू द जंगल
शंकरा
ये भी पढ़ें :
|