मुंबई: 'बड़े मियां छोटे मियां' एक्टर अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर रहे हैं. इस बीच एक्टर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां! जानकारी के अनुसार रश्मिका मंदाना समेत अन्य एक्टर्स के साथ ही खिलाड़ी एक्टर भी अब डीपफेक स्कैंडल के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक गेम एप्लिकेशन को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं.
दर्ज की गई साइबर शिकायत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 'एक्टर कभी भी ऐसी किसी एक्टिविटी में या प्रचार में शामिल नहीं हुए हैं. इस वीडियो के सोर्स की जांच की जा रही है और झूठे विज्ञापन के लिए एक्टर की पहचान का दुरुपयोग करने के लिए कानूनी कार्रवाई चल रही है. इस फर्जी वीडियो को बनाने और प्रचारित करने के लिए सोशल मीडिया हैंडल और कंपनी के खिलाफ साइबर शिकायत दर्ज की गई है.
AI जेनरेटेड वीडियो में बोले अक्षय - क्या आपको भी...
आगे बता दें कि एआई जनरेटेड वीडियो में अक्षय कुमार यह कहते नजर आ रहे हैं कि 'क्या आपको भी खेलना पसंद है? मैं आपको सलाह देता हूं कि आप इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करें और एविएटर गेम आजमाएं'. 'यह दुनिया भर में लोकप्रिय स्लॉट है जिसे हर कोई यहां खेलता है, हम कसीनो के खिलाफ नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे हैं'. सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा 'फर्जी अलर्ट' एक अन्य ने लिखा डीप फेक.
अक्षय कुमार समेत यह एक्टर्स भी बन चुके हैं शिकार
वहीं, अभिनेता के करीबियों के अनुसार वह अपनी पहचान का दुरुपयोग होने से बेहद परेशान हैं और उन्होंने अपनी टीम को कानूनी उपायों का उपयोग करके इस मामले से निपटने का निर्देश दिया है. आगे बता दें कि अक्षय कुमार से पहले रश्मिका मंदाना, आलिया भट्ट, नोरा फतेही, कैटरीना कैफ, काजोल और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी डीप फेक वीडियो का शिकार हो चुके हैं. इस बीच अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज की तैयारी में लगे हुए हैं. इसके साथ ही खिलाड़ी एक्टर की झोली में 'स्काई फोर्स', 'सिंघम अगेन', 'वेलकम टू द जंगल', 'हेरा फेरी-3' और 'वेदत मराठे वीर दौडले सात' जैसी फिल्में भी हैं.