मुंबई: अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म मैदान एक स्पोर्ट्स ड्रामा थी जिसमें उन्होंने लीड रोल प्ले किया था. अब जल्द ही वे एक और फिल्म करने जा रहे हैं जिसमें वे एक क्रिकेटर के रोल में नजर आने वाले हैं. जीहां जल्द ही अजय देवगन एक स्पोर्ट्स बायोपिक लेकर आने वाले हैं जिसमें वे भारत के पहले दलित क्रिकेटर पलवंकर बालू का रोल प्ले करेंगे. यह जानकारी फिल्म प्रोड्यूसर प्रीति सिन्हा ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर की है.
प्रीति सिन्हा ने किया शेयर
प्रीति द्वारा शेयर किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा, ' हम अजय देवगन, तिग्मांशु धूलिया के साथ राम गुहा की किताब 'ए कॉर्नर ऑफ ए फॉरेन फील्ड' पर आधारित बालू पलवंकर की कहानी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. हम इस महान क्रिकेटर की कहानी जल्द ही दर्शकों के सामने लेकर आएंगे. हालांकि, अजय देवगन और तिग्मांशु धूलिया दोनों की ओर से इस पर ऑफिशियल कंफर्मेशन आना अभी बाकी है.
कौन हैं पलवंकर बालू?
पलवंकर बालू से दलित समुदाय से थे और उन्होंने पुणे क्रिकेट क्लब में ग्राउंड्समैन के रूप में अपने यात्रा शुरू की थी. 1896 में बालू को हिंदू जिमखाना के लिए खेलने के लिए चुना गया. जिसके बाद वे एक बेहतरीन क्रिकेटर उभरकर सामने आए, पलवंकर का जीवन हमें जीवन के संघर्षों से लड़ना सीखाता है. राम गुहा की इस किताब में सी. के. नायडू और सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेट के दिग्गज भी शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि इसमें महात्मा गांधी और मुहम्मद अली जिन्ना जैसी हस्तियों द्वारा निभाई गई भूमिकाओं का भी जिक्र किया गया है.
'सिंघम अगेन' में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की पिछली फिल्म मैदान फुटबॉलर सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित एक बायोपिक थी. इस साल उन्हें विकास बहल की हॉरर थ्रिलर शैतान में ज्योतिका, आर माधवन और जानकी बोदीवाला के साथ भी देखा गया था. उनकी अपकमिंग फिल्मों में रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन है जो 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी.