कोलकाता: सुपरस्टार सलमान खान के मुंबई आवास के बाहर गोलीबारी की घटना ने बॉलीवुड के एक और सुपरस्टार शाहरुख खान पर आंच ला दी है. 14 अप्रैल को सलमान के घर पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद बढ़ाए गई सिक्योरिटी के बाद शाहरुख फिलहाल यहां खुद को अपने होटल के कमरे तक ही सीमित कर पा रहे हैं.
केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के मैच के लिए शाहरुख कोलकाता में
शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आज शाम ईडन गार्डन्स में एक और आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. लेकिन जब से केकेआर ने लखनऊ फ्रेंचाइजी के खिलाफ जीत दर्ज की, तब से शाहरुख अपने होटल के कमरे में ही रुके हुए हैं. होटल और ईडन गार्डन के आसपास शाहरुख की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
होटल में ही रहते हैं शाहरुख
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख सोमवार को अपने होटल के कमरे से बाहर नहीं निकले. घटना से जुड़े एक सूत्र ने ईटीवी भारत को बताया, "मुंबई में सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी के बाद से, कोलकाता में शाहरुख के लिए सुरक्षा घेरे में कुछ बदलाव किए गए हैं'. हालांकि कोलकाता पुलिस ने ऑफिशियल तौर पर सुरक्षा व्यवस्था का खुलासा नहीं किया है, खबरों के मुताबिक ने सलमान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना के बाद शाहरुख खान के लिए बढ़ाए गए सुरक्षा कवर पर प्रकाश डाला है.
कोलकाता पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
कथित तौर पर कोलकाता पुलिस ने शाहरुख को संभावित खतरों से बचाने के लिए डॉग स्क्वाड को तैनात करके उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है, जिसमें डेली, डेजी, पायल, कोरल और शेरा शामिल हैं. ये सतर्क कुत्ते उस होटल के अंदर और बाहर दोनों जगह तैनात हैं जहां शाहरुख को रखा गया है, जो पारगमन के दौरान और स्टेडियम में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.
सुहाना-अबराम लौटे मुंबई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख के पास अपनी पर्सनल सिक्योरिटी टीम है जो उनके साथ रहती है. पुलिस अधिकारी ने कहा, "उनकी सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी उन शहरों के प्रशासन की भी है जहां वह जाते हैं. शाहरुख रविवार से शहर में हैं और उन्होंने केकेआर के लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ हुए मुकाबले में हिस्सा लिया था. 58 वर्षीय सुपरस्टार के साथ बेटी सुहाना और बेटा अबराम खान भी थे. जहां उनके बच्चे सोमवार को मुंबई लौट आए, वहीं सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की घटना के बाद एक्टर की कोलकाता में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.