ETV Bharat / entertainment

पहले रणबीर कपूर और अब आलिया भट्ट की स्पाई फिल्म में विलेन बनेंगे बॉबी देओल, ये हो रही तैयारी - Bobby Deol - BOBBY DEOL

Bobby Deol : बॉबी देओल बॉलीवुड में एक बार फिर स्टार बनने जा रहे हैं. लेकिन इस बार वह विलेन बनकर फैंस के दिलों पर राज करेंगे. बॉबी ने पहले रणबीर कपूर की एनिमल में विलेन का रोल किया था और अब वह आलिया भट्ट की इस फिल्म में विलेन बनेंगे.

Bobby Deol
Bobby Deol
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 28, 2024, 12:09 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के बॉबी देओल के रूप में नया और हैंडसम विलेन मिल गया है. रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म एनिमल में विलेन बनकर दुनियाभर में छाए बॉबी का सिक्का बॉलीवुड में एक बार फिर आसमान में उछल गया है. अब बॉबी के पिटारे में कई फिल्में हैं, जिसमें वह बतौर विलेन अपना एनिमल वाला जादू दिखाएंगे. इन फिल्मों में से एक है यशराज बैनर तल बनने जा रही आलिया भट्ट और शरवरी वॉघ स्टारर स्पाई फिल्म. इसमें बॉबी देओल विलेन का रोल करेंगे.

कौन डायरेक्ट करेगा फिल्म ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, यशराज बैनर के मालिक अपनी स्पाई यूनिवर्स में लॉर्ड बॉबी को शामिल करने जा रहे हैं. इस फिल्म में आलिया और शरवरी इंडियन एजेंट का काम करेंगी तो वहीं बॉबी विलेन बनकर उनके मिशन में टांग अड़ाएंगे. इस फिल्म को शिव रवैल डायरेक्ट करेंगे.

बॉबी का तैयार किया जा रहा ऐसा लुक

कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए पेपर वर्क डन हो चुका है और अब बॉबी अपनी इस फिल्म की शूटिंग के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग जून 2024 में होने जा रही है. आलिया और शरवरी की फिल्म में बॉबी देओल के विलेन अवतार का वही स्वैग और अंदाज देखने को मिलेगा जो एनिमल में नजर आया था. इतना ही नहीं फिल्म के लिए बॉबी देओल का लुक तैयार किया जा रहा है.

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

बता दें, आलिया के फैंस को इस फिल्म के टाइटल और इसकी रिलीज डेट का इंतजार है. यह यशराज के स्पाई यूनिवर्स की आठवीं फिल्म होगी. इससे पहले एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वार, पठान, टाइगर 3, वॉर 2 और टाइगर वर्सेज पठान हैं. फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने जा रही है. बॉलीवुड की यह पहली फीमेल लीड स्पाई फिल्म होगी, जिसमें आलिया भट्ट को पहली बार एक्शन करते देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें :

हैदराबाद : बॉलीवुड के बॉबी देओल के रूप में नया और हैंडसम विलेन मिल गया है. रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म एनिमल में विलेन बनकर दुनियाभर में छाए बॉबी का सिक्का बॉलीवुड में एक बार फिर आसमान में उछल गया है. अब बॉबी के पिटारे में कई फिल्में हैं, जिसमें वह बतौर विलेन अपना एनिमल वाला जादू दिखाएंगे. इन फिल्मों में से एक है यशराज बैनर तल बनने जा रही आलिया भट्ट और शरवरी वॉघ स्टारर स्पाई फिल्म. इसमें बॉबी देओल विलेन का रोल करेंगे.

कौन डायरेक्ट करेगा फिल्म ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, यशराज बैनर के मालिक अपनी स्पाई यूनिवर्स में लॉर्ड बॉबी को शामिल करने जा रहे हैं. इस फिल्म में आलिया और शरवरी इंडियन एजेंट का काम करेंगी तो वहीं बॉबी विलेन बनकर उनके मिशन में टांग अड़ाएंगे. इस फिल्म को शिव रवैल डायरेक्ट करेंगे.

बॉबी का तैयार किया जा रहा ऐसा लुक

कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए पेपर वर्क डन हो चुका है और अब बॉबी अपनी इस फिल्म की शूटिंग के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग जून 2024 में होने जा रही है. आलिया और शरवरी की फिल्म में बॉबी देओल के विलेन अवतार का वही स्वैग और अंदाज देखने को मिलेगा जो एनिमल में नजर आया था. इतना ही नहीं फिल्म के लिए बॉबी देओल का लुक तैयार किया जा रहा है.

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

बता दें, आलिया के फैंस को इस फिल्म के टाइटल और इसकी रिलीज डेट का इंतजार है. यह यशराज के स्पाई यूनिवर्स की आठवीं फिल्म होगी. इससे पहले एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वार, पठान, टाइगर 3, वॉर 2 और टाइगर वर्सेज पठान हैं. फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने जा रही है. बॉलीवुड की यह पहली फीमेल लीड स्पाई फिल्म होगी, जिसमें आलिया भट्ट को पहली बार एक्शन करते देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.