ETV Bharat / entertainment

तोशी द्विवेदी का भोजपुरी बिरह गीत 'पिया परदेसिया' रिलीज, पति की याद में रोती नजर आई एक्ट्रेस - Piya Pardesiya - PIYA PARDESIYA

Bhojpuri Song 2024: भोजपुरी इंडस्ट्री में बिरह गीत को काफी खास माना गया है. ज्यादातर बिरह गीत में पति-पत्नी के बीच की जुदाई देखने को मिलती है. ऐसा ही तोशी द्विवेदी का बिरह गीत 'पिया परदेसिया' रिलीज हो गया है, जिसमें एक्ट्रेस अपने पति के लिए रोती नजर आ रही हैं. यहां देखें वीडियो.

Sad Song Piya Pardesiya
पिया परदेसिया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 20, 2024, 7:51 AM IST

पटना: भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड की पहचान बनी फेमस सिंगर प्रभा राज अपनी आवाज से तहलका मचा रही हैं. इस बार प्रभा राज ने एक नये अंदाज में परदेसी पिया की याद में तड़प रही बिरहन के दर्द को बिरह गीत 'पिया परदेसिया' में दिखाया है. इस गाने में प्रभा राज की आवाज और एक्ट्रेस तोशी द्विवेदी की एक्टिंग सबका मन मोह रही है.

Sad Song Piya Pardesiya
एक्ट्रेस तोशी द्विवेदी (ETV Bharat)

पति को याद कर रही तोशी: ऐसा लग रहा है कि जैसे वाकई में तोशी द्विवेदी का पति परदेस चला गया है और उसकी बिरह में तोशी अपनी तड़प गाने के जरिये जाहिर कर रही हैं. उस पर प्रभा राज की आवाज एकदम फिट बैठ रही है. कह सकते हैं कि सिंगर और एक्ट्रेस की जोड़ी खूब जम रही है. यह भोजपुरी बिरह गीत 'पिया परदेसिया' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

Sad Song Piya Pardesiya
भोजपुरी गाना पिया परदेसिया (ETV Bharat)

मरून साड़ी में तोशी ने ढाया कहर: यह गाना पारंपरिक लोकधुन पर बनाया गया है, जो कि सुनने में कानों को बहुत सकून मिल रहा है और वीडियो देखकर मन मोहित हो जाता है. इसके वीडियो में तोशी द्विवेदी ने मरून कलर की साड़ी, गले मंगलसूत्र पहन रखा है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनका डांस मूमेंट भी कमाल के हैं. इस गाने में तोशी द्विवेदी अपने पति के परदेस चले जाने पर काफी उदास हो जाती हैं. वह अपनी सखियों से अपने मन की व्यथा को दर्द भरे एक्प्रेशन के साथ बयां कर रही हैं.

Sad Song Piya Pardesiya
प्रभा राज की आवाज का चला जादू (ETV Bharat)

प्रभा राज की आवाज का चला जादू: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'पिया परदेसिया' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के प्रवक्ता ब्रजेश मेहर हैं. इस गीत को सिंगर प्रभा राज ने बहुत ही मधुर आवाज में गाया है. इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा ने मधुर संगीत दिया है. प्रभा राज की आवाज को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और इस गाने को जमकर व्यूज मिल रहे हैं.

Sad Song Piya Pardesiya
मरून साड़ी में कमाल दिखीं तोशी (ETV Bharat)

पढ़ें-रितेश पांडेय की गर्लफ्रेंड ने की 'एप्पल का मोबाइल' दिलाने की डिमांड, अंतरा सिंह के साथ न्यू सॉन्ग OUT - Song Apple Ka Mobile

पटना: भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड की पहचान बनी फेमस सिंगर प्रभा राज अपनी आवाज से तहलका मचा रही हैं. इस बार प्रभा राज ने एक नये अंदाज में परदेसी पिया की याद में तड़प रही बिरहन के दर्द को बिरह गीत 'पिया परदेसिया' में दिखाया है. इस गाने में प्रभा राज की आवाज और एक्ट्रेस तोशी द्विवेदी की एक्टिंग सबका मन मोह रही है.

Sad Song Piya Pardesiya
एक्ट्रेस तोशी द्विवेदी (ETV Bharat)

पति को याद कर रही तोशी: ऐसा लग रहा है कि जैसे वाकई में तोशी द्विवेदी का पति परदेस चला गया है और उसकी बिरह में तोशी अपनी तड़प गाने के जरिये जाहिर कर रही हैं. उस पर प्रभा राज की आवाज एकदम फिट बैठ रही है. कह सकते हैं कि सिंगर और एक्ट्रेस की जोड़ी खूब जम रही है. यह भोजपुरी बिरह गीत 'पिया परदेसिया' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

Sad Song Piya Pardesiya
भोजपुरी गाना पिया परदेसिया (ETV Bharat)

मरून साड़ी में तोशी ने ढाया कहर: यह गाना पारंपरिक लोकधुन पर बनाया गया है, जो कि सुनने में कानों को बहुत सकून मिल रहा है और वीडियो देखकर मन मोहित हो जाता है. इसके वीडियो में तोशी द्विवेदी ने मरून कलर की साड़ी, गले मंगलसूत्र पहन रखा है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनका डांस मूमेंट भी कमाल के हैं. इस गाने में तोशी द्विवेदी अपने पति के परदेस चले जाने पर काफी उदास हो जाती हैं. वह अपनी सखियों से अपने मन की व्यथा को दर्द भरे एक्प्रेशन के साथ बयां कर रही हैं.

Sad Song Piya Pardesiya
प्रभा राज की आवाज का चला जादू (ETV Bharat)

प्रभा राज की आवाज का चला जादू: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'पिया परदेसिया' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के प्रवक्ता ब्रजेश मेहर हैं. इस गीत को सिंगर प्रभा राज ने बहुत ही मधुर आवाज में गाया है. इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा ने मधुर संगीत दिया है. प्रभा राज की आवाज को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और इस गाने को जमकर व्यूज मिल रहे हैं.

Sad Song Piya Pardesiya
मरून साड़ी में कमाल दिखीं तोशी (ETV Bharat)

पढ़ें-रितेश पांडेय की गर्लफ्रेंड ने की 'एप्पल का मोबाइल' दिलाने की डिमांड, अंतरा सिंह के साथ न्यू सॉन्ग OUT - Song Apple Ka Mobile

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.