ETV Bharat / entertainment

अभिषेक बच्चन ने दी तलाक की अफवाहों को हवा, ऐश्वर्या को नहीं किया बर्थडे विश, अमिताभ का ये ट्वीट हुआ वायरल - ABHISHEK AISHWARYA DIVORCE RUMOURS

ऐश्वर्या राय को उनके बर्थडे पर अभिषेक बच्चन और उनकी फैमिली ने विश ना करके तलाक की अफवाहों को हवा दे दी है.

Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan
ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 3, 2024, 1:21 PM IST

मुंबई: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें काफी समय से उड़ रही हैं. लेकिन दोनों ने इस बात पर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों के रिएक्शन से ऐसा लगता है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक तो नहीं है. दरअसल 1 नवंबर को ऐश्वर्या राय का बर्थडे था लेकिन अभिषेक बच्चन ने उन्हें विश नहीं किया यहां तक बच्चन परिवार में से किसी ने भी ऐश को बर्थडे पर शुभकामनाएं नहीं दीं. ऐसे में तलाक की अफवाहों को और हवा मिल गई है. वहीं दूसरी तरफ लोग भी सोशल मीडिया पर तरह तरह बातें और अटकलें लगा रहे हैं.

अभिषेक ने नहीं किया ऐश्वर्या को विश

सेलेब्स अक्सर स्पेशल मौकों पर सोशल मीडिया पर अपनी निजी लाइफ के बारे में फैंस को बताते रहते हैं. चाहे कोई त्यौहार हो या वेडिंग एनिवर्सरी या बर्थडे सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपडेट करते ही हैं. इसीलिए फैंस को उम्मीद थी कि अभिषेक ऐश्वर्या को उनके बर्थडे पर विश जरुर करेंगे. लेकिन उनकी ये उम्मीद टूट गई क्योंकि जूनियर बच्चन की तरफ से ऐश्वर्या के लिए कोई विश नहीं आया. जिसके बाद फैंस काफी नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की.

अमिताभ का ट्वीट वायरल

इसी बीच अमिताभ बच्चन का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है जब उन्होंने ऐश्वर्या राय का बर्थडे धूमधाम से मनाया था. उन्होंने उस वक्त ऐश्वर्या को बधाई देने वाले सभी फैंस का धन्यवाद किया था. उन्होंने लिखा था- ऐश्वर्या के बर्थडे पर फैमिली डिनर ताज में किया गया. आज का दिन बहुत अच्छा है. अमिताभ के इस ट्वीट पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि 14 साल पहले ये फैमिली कितनी अच्छी. समय के साथ सबकुछ कैसे बदल जाता है.

ऐश्वर्या ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर उन्हें विश भी किया था. उन्होंने आराध्या और अमिताभ बच्चन की प्यारी सी तस्वीर भी पोस्ट की थी. लेकिन अमिताभ ने उनके बर्थडे पर कोई पोस्ट या ट्वीट नहीं किया. वहीं श्वेता बच्चन ने भी ऐश को बर्थडे विश नहीं क्या. फैंस को ये बात सही नहीं लगी और अब सबके मन में यही शंकाएं हैं कि जरूर कुछ तो गड़बड़ है. दोनों के बीच सबकुछ ठीक तो नहीं है.

बता दें ऐश्वर्या राय और अभिषेक की तलाक की अफवाहों ने तब जोर पकड़ा जब वे अनंत अंबानी और राधिका की शादी में अलग-अलग पहुंचे. ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ तो वहीं अभिषेक अपनी फैमिली के साथ अंबानी की शादी में शामिल हुए. वहीं अक्सर कई इवेंट्स में ऐश्वर्या को आराध्या के साथ स्पॉट किया जाता है लेकिन जूनियर बच्चन नजर नहीं आते हैं. इसके अलावा अभिषेक ने सोशल मीडिया पर तलाक वाली पोस्ट लाइक करके इन अफवाहों को और हवा दे दी थी. वहीं इसी बीच अभिषेक और निमरत कौर के डेटिंग की अफवाहें भी जोरों पर है. खैर अभी तक इन अफवाहों पर दोनों की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें काफी समय से उड़ रही हैं. लेकिन दोनों ने इस बात पर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों के रिएक्शन से ऐसा लगता है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक तो नहीं है. दरअसल 1 नवंबर को ऐश्वर्या राय का बर्थडे था लेकिन अभिषेक बच्चन ने उन्हें विश नहीं किया यहां तक बच्चन परिवार में से किसी ने भी ऐश को बर्थडे पर शुभकामनाएं नहीं दीं. ऐसे में तलाक की अफवाहों को और हवा मिल गई है. वहीं दूसरी तरफ लोग भी सोशल मीडिया पर तरह तरह बातें और अटकलें लगा रहे हैं.

अभिषेक ने नहीं किया ऐश्वर्या को विश

सेलेब्स अक्सर स्पेशल मौकों पर सोशल मीडिया पर अपनी निजी लाइफ के बारे में फैंस को बताते रहते हैं. चाहे कोई त्यौहार हो या वेडिंग एनिवर्सरी या बर्थडे सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपडेट करते ही हैं. इसीलिए फैंस को उम्मीद थी कि अभिषेक ऐश्वर्या को उनके बर्थडे पर विश जरुर करेंगे. लेकिन उनकी ये उम्मीद टूट गई क्योंकि जूनियर बच्चन की तरफ से ऐश्वर्या के लिए कोई विश नहीं आया. जिसके बाद फैंस काफी नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की.

अमिताभ का ट्वीट वायरल

इसी बीच अमिताभ बच्चन का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है जब उन्होंने ऐश्वर्या राय का बर्थडे धूमधाम से मनाया था. उन्होंने उस वक्त ऐश्वर्या को बधाई देने वाले सभी फैंस का धन्यवाद किया था. उन्होंने लिखा था- ऐश्वर्या के बर्थडे पर फैमिली डिनर ताज में किया गया. आज का दिन बहुत अच्छा है. अमिताभ के इस ट्वीट पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि 14 साल पहले ये फैमिली कितनी अच्छी. समय के साथ सबकुछ कैसे बदल जाता है.

ऐश्वर्या ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर उन्हें विश भी किया था. उन्होंने आराध्या और अमिताभ बच्चन की प्यारी सी तस्वीर भी पोस्ट की थी. लेकिन अमिताभ ने उनके बर्थडे पर कोई पोस्ट या ट्वीट नहीं किया. वहीं श्वेता बच्चन ने भी ऐश को बर्थडे विश नहीं क्या. फैंस को ये बात सही नहीं लगी और अब सबके मन में यही शंकाएं हैं कि जरूर कुछ तो गड़बड़ है. दोनों के बीच सबकुछ ठीक तो नहीं है.

बता दें ऐश्वर्या राय और अभिषेक की तलाक की अफवाहों ने तब जोर पकड़ा जब वे अनंत अंबानी और राधिका की शादी में अलग-अलग पहुंचे. ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ तो वहीं अभिषेक अपनी फैमिली के साथ अंबानी की शादी में शामिल हुए. वहीं अक्सर कई इवेंट्स में ऐश्वर्या को आराध्या के साथ स्पॉट किया जाता है लेकिन जूनियर बच्चन नजर नहीं आते हैं. इसके अलावा अभिषेक ने सोशल मीडिया पर तलाक वाली पोस्ट लाइक करके इन अफवाहों को और हवा दे दी थी. वहीं इसी बीच अभिषेक और निमरत कौर के डेटिंग की अफवाहें भी जोरों पर है. खैर अभी तक इन अफवाहों पर दोनों की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.