मुंबई : बॉलीवुड स्टार आमिर खान सोशल मीडिया पर आज 7 मार्च को लाइव आकर अपने फैंस से जुड़े. इंस्टाग्राम लाइव सेशन में आमिर खान ने अपने फैंस को अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया और उनके सवालों का भी जवाब दिया. आमिर खान ने एक फैन के सवाल पर यह भी बताया कि वह हाल ही में जामनगर में हुई मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में क्यों गए थे. साथ ही यह भी बताया कि शाहरुख खान और सलमान खान के साथ उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म क्यों किया था.
अंबानी के फंक्शन में क्यों नाचे थे आमिर?
इस फैन का सवाल था, आप अपनी बेटी इरा खान की शादी में नहीं नाचे, लेकिन अंबानी परिवार के इस फंक्शन में आपने क्यों डांस किया? इस पर आमिर खान ने जवाब दिया, मैंने अपनी बेटी की शादी में भी डांस किया था, मैं मुकेश अंबानी के फंक्शन में इसलिए डांस किया, क्योंकि वो मेरे प्रिया दोस्त हैं, मुकेश, नीता और उनके बच्चे और मेरा परिवार सब फैमिली की तरह रहते हैं, इसलिए मैंने उनके फंक्शन में डांस किया'.
सितारे जमीन पर दी अपडेट
इस लाइव सेशन में आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर बोलते हुए कहा, मैं इस फिल्म का शूटिंग में मुंबई में बिजी हूं, तारे जमीन पर से इसका लेवल अप है, अगर यह फिल्म आपको रुलाती है, आशा करता हूं कि यह फिल्म आपको हंसाएगी भी और एंटरटेन भी करेगी'.
बता दें, अंबानी के फैमिली फंक्शन में आमिर खान ने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू पर डांस किया था और इसके बाद बॉलीवुड के तीनों खान को आरआरआर स्टार राम चरण ने भी ज्वॉइन किया था.