हैदराबाद: 16 अगस्त को नई दिल्ली में 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट किया गया. जिसमें कर्नाटक फिल्म कांतारा ने बेस्ट एंटरटेनिंग फिल्म और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया. इस उपलब्धि और फैंस के प्यार के लिए ऋषभ ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट के जरिए फैंस का आभार जताया है. ऋषभ की कांतारा 2022 में रिलीज हुई थी जिसका प्रीक्वल कांतारा चैप्टर 1 जल्द ही रिलीज होने जा रहा है. इस फिल्म को पैन इंडिया में फैंस और क्रिटीक्स की खूब सराहना मिली थी.
ऋषभ ने जताया फैंस का आभार
70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद ऋषभ शेट्टी काफी खुश हैं और उन्होंने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की. उन्होंने न केवल इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया है बल्कि इसे डायरेक्ट भी किया है. फिल्म ने एटरटेनिंग फिल्म की कैटेगरी में भी अवॉर्ड अपने नाम किया है. अवॉर्ड अनाउंसमेंट के बाद ऋषभ ने सोशल मीडिया पर फैंस का आभार जताते हुए लिखा, 'मैं कंतारा के लिए इस राष्ट्रीय पुरस्कार के सम्मान से वास्तव में बहुत खुश हूं. मैं इस फिल्म का हिस्सा रहे सभी लोगों, कलाकारों, तकनीशियनों और स्पेशल रूप से होम्बले फिल्म्स की टीम का दिल से आभार व्यक्त करता हूं'.
ऋषभ शेट्टी ने आगे कहा, 'दर्शकों ने इस फिल्म को इतना प्यार और सपोर्ट दिया है कि इसे देखकर मेरा दिल भर आया. मैं अपने दर्शकों के लिए और भी बेहतर फिल्म लाने के लिए और भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित हुआ हूं. मैं यह पुरस्कार हमारे कन्नड़ दर्शकों, दैव नर्तकों और अप्पू सर को समर्पित करता हूं. मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूं क्योंकि हम दैवों के आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंचे हैं.
मीडिया से की बातचीत
अवॉर्ड जीतने के बाद ऋषभ ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैंने नहीं सोचा था कि मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा. मुझे पता था कि हमारी फिल्म को नेशनल अवॉर्ड कमेटी ने मान्यता दे दी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा था कि मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा. नेशनल अवॉर्ड्स मिलेगा तब मुझे विश्वास नहीं हुआ था.'