हैदराबाद : इंडियन सिनेमा विदेशों में भी अपनी फिल्मों से मोटी कमाई करता आ रहा है. भारत की तकरीबन सभी कमर्शियल फिल्में वर्ल्डवाइड रिलीज होती हैं. घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ इंडियन फिल्में ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर भी मोटी कमाई कर रही हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की इस खास स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं उन 7 इंडियन फिल्मों के बारे में, जिन्होंने विदेशों में कमाई के रिकॉर्ड बना रखे हैं. इनमें से एक फिल्म ऐसी है, जिसका रिकॉर्ड टूटना मुश्किल की ही नहीं बल्कि नामुमकिन नजर आता है.
- विदेशों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 7 फिल्में
दंगल
आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल इंडियन सिनेमा का सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, जिसने वर्ल्डवाइड 1968 रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, दंगल ने विदेश में सबसे ज्यादा 1430 करोड़ का कारोबार किया है.
पठान
शाहरुख खान ने साल 2023 में फिल्म पठान से बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था. शाहरुख खान ने पठान से बॉलीवुड में कमबैक किया था. पठान की कुल वर्ल्डवाइड कमाई 1050 है, जिसमें से फिल्म ने ओवरसीज में 396.2 करोड़ का कमाई की थी.
जवान
इधर, पठान के बाद शाहरुख खान का एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम हुआ था. 7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई थी और पठान की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ जवान ने 1100 करोड़ का बिजनेस किया था. जवान का कुल ओवरसीज बिजनेस 386.34 करोड़ है, जोकि पठान से कम है.
बजरंगी भाईजान
सलमान खान के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बजरंगी भाईजान हैं, जिसने वर्ल्डवाइड 918.18 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, फिल्म की ओवसीज कमाई 444.92 करोड़ रुपये बताती है कि सलमान खान की विदेशों में शाहरुख खान से फैन फॉलोइंग कम नहीं है. बता दें, बजरंगी भाईजान की ओवरसीज कमाई शाहरुख खान की पठान और जवान से ज्यादा है.
एनिमल
साल 2023 की सबसे पॉपुलर एक्शन-ड्रामा फिल्म एनिमल रही है, जिसमें रणबीर कपूर का शानदार काम देखा गया है. एनिमल रणबीर कपूर के फिल्मी करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. एनिमल ने वर्ल्डवाइड 917 करोड़ और ओवरसीजी 255.49 करोड़ का कलेक्शन किया था.
बाहुबली 2
इस लिस्ट में साउथ सिनेमा की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 भी शामिल है. बाहुबली 2 आमिर खान की दंगल के बाद इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. बाहुबली 2 ने वर्ल्डवाइड 1788 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसमें से 371016 करोड़ विदेशी थिएटर्स में कमाए हैं.
आरआरआर
साउथ सिनेमा की एक और दमदार फिल्म आरआरआर, जिसे एस.एस राजामौली ने तैयार किया है. फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने अपनी एक्टिंग से जान फूंकी है. आरआरआर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1230 और ओवरसीज कलेक्शन 314.15 करोड़ का है.
ये भी पढ़ें : |