गांधीनगर: गुजरात के गांधीनगर में आयोजित 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 का रंगारंग कार्यक्रम शुरू हो चुका है. फिल्म अवॉर्ड फंक्शन की वेन्यू सितारों की रोशनी से चमक उठी है. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में तमाम सितारे शिरकत कर रहे हैं. फंक्शन में शामिल होने के लिए सारा अली खान, जान्हवी कपूर, '12वीं फेल' जोड़ी विक्रांत मैसी और मेधा शंकर के साथ क्रिकेटर शिखर धवन और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भी खूबसूरत अंदाज में पहुंचे.
बता दें कि 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में अपने फैशनेबल लुक से सारा अली खान ने जहां सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया तो वहीं ब्लैक ऑफ-शोल्डर ड्रेस में जाह्नवी भी कमाल की लगीं. ऑफ व्हाइट साड़ी में पहुंची शेफाली शाह, क्रिकेटर शिखर धवन, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कैमरे के सामने पोज दिए. कार्यक्रम की जोरदार शुरूआत करते हुए करीना कपूर खान ने बाजे शहनाई...गाने पर शानदार परफॉर्म किया. वहीं, बहन की शो को करिश्मा कपूर एंजॉय करती नजर आईं. 12वीं फेल जोड़ी विक्रांत मैसी-मेधा शंकर भी कैमरे में कैद हुए.
अक्षय कुमार-पंकज त्रिपाठी स्टारर ड्रामा फिल्म 'ओएमजी 2' और मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जोरम' को 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 में बेस्ट स्टोरी का अवॉर्ड मिला है. इन दोनों फिल्मों ने 'भीड़', 'जवान' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए यह अवॉर्ड हासिल किया है. वहीं, शनिवार को आयोजित कर्टेन इवेंट में विक्की कौशल स्टारर सैम बहादुर ने तीन महत्वपूर्ण श्रेणियों में जीत हासिल करते हुए तकनीकी पुरस्कारों में अपना दबदबा बनाया. फिल्म को बेस्ट साउंड डिजाइन, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का भी सम्मान मिल चुका है.