पटना: बिहार के शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आने के बाद डिपार्टमेंट में काफी अधिक सक्रियता दिख रही है. 6 महीने की भीतर दो चरण की शिक्षक बहाली पूरी कर ली गई है और अब तीसरे चरण की शिक्षक बहाली लाने की तैयारी है. हालांकि बिहार लोक सेवा आयोग ने हर साल शिक्षक बहाली परीक्षा आयोजित करने की बात कही थी. अपने एग्जाम कैलेंडर में अगस्त में शिक्षक बहाली परीक्षा होने की बात कही थी लेकिन इसी बीच शिक्षा विभाग तीसरे चरण की शिक्षक बहाली लाने के लिए बेताब दिख रहा है. विभागीय सूत्रों की मानें तो इसी फरवरी महीने में लगभग 70 हजार पदों के लिए शिक्षकों की वैकेंसी आने वाली है.
शिक्षक बहाली का तीसरा चरण: शिक्षकों के तीसरे चरण की बहाली के लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से उनके जिला में विद्यालयों के भीतर शिक्षकों की रिक्तियां की संख्या मांगी है. दोनों चरणों में अब तक शिक्षा विभाग ने 2.17 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया है. दूसरे चरण में लगभग 25000 से अधिक सीटें खाली रह गई थी और 14500 से अधिक सीटों पर सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की आयोग और शिक्षा विभाग ने बात कही थी. इसी बीच विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा. ऐसे में दूसरे चरण की वैकेंसी में ही रिक्त पदों की संख्या लगभग 40000 की हो जा रही है.
शिक्षा विभाग में 70000 पदों पर वैकेंसी: वहीं, शिक्षा विभाग के विभागीय सूत्रों की मानें तो तमाम रिक्तियों को जोड़कर लगभग 70000 से अधिक शिक्षक के सीटों पर वैकेंसी आने वाली है. इस महीने के अंतिम सप्ताह तक विभाग तीसरे चरण के शिक्षक बहाली को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. हालांकि मार्च महीने में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा होनी भी प्रस्तावित है. ऐसे में एसटीइटी 2024 के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हुआ है और तमाम शिक्षक अभ्यर्थी इस चिंता में है कि अपीयरिंग वालों को विभाग मौका देता है या नहीं?
ये भी पढ़ें:
BSSC इंटर स्तरीय परीक्षा के लिए एक सीट पर 204 उम्मीदवार, जानें कैसे करें हाई कॉम्पिटिशन की तैयारी
BPSC शिक्षक भर्ती में 3 चांस की बाध्यता हटाने की उठी मांग, सिविल सेवा परीक्षा की तरह मिले अवसर