ETV Bharat / education-and-career

मैट्रिक और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल जारी, 31 मई तक रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य - BSEB Compartmental Exam - BSEB COMPARTMENTAL EXAM

Bihar School Examination Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. 29 अप्रैल से कंपार्टमेंटल की परीक्षा शुरू होगी, जबकि 11 मई को एग्जाम चलेंगे. वहीं, 31 मई तक रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा गया है.

BSEB Compartmental Exam
BSEB Compartmental Exam
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 6:57 AM IST

पटना: इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल की परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होगी तो 4 मई से मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा शुरू होगी. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी. इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2024 के लिए प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 15 मई और 16 मई को किया जाएगा.

31 मई तक रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य: बिहार बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा और इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा का रिजल्ट 31 मई तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का एक वर्ष बर्बाद न हो. विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए इसी सत्र में एडमिशन लेने में भी सक्षम हो. बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर विभिन्न विषयों के संबंध में परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है.

29 अप्रैल से कंपार्टमेंटल की परीक्षा: शेड्यूल के अनुसार 29 अप्रैल को प्रथम पाली में आइएससी, आइकॉम, आइए- हिंदी, द्वितीय पाली में आइएससी-बायोलॉजी, आइए-हिस्ट्री, वोकेशनल- हिंदी की परीक्षा होगी. 30 अप्रैल को प्रथम पाली में आइएससी-फिजिक्स, आइकॉम-एंटरप्रेन्योरशिप, आइए- साइकोलॉजी, द्वितीय पाली में आइएससी-एग्रीकल्चर, आइए-म्यूजिक, वोकेशनल- हिंदी के एग्जाम होंगे. 2 मई को आइएससी, आइकॉम, आइए- इंग्लिश, द्वितीय पाली में आइएससी, आइए-गणित, आइकॉम- बिजनेस स्टडी, 3 मई- आइएससी- केमिस्ट्री, आइए, आइकॉम- इकोनॉमिक्स, द्वितीय पाली में आइए-ज्योग्राफी, आइकॉम-अकाउंटेंसी, वोकेशनल- फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा होगी.

4 मई से 11 मई को इन विषयों की परीक्षा: वहीं, 4 मई को आइए-सोशियोलॉजी, वोकेशनल- इंग्लिश एलेक्टिव. द्वितीय पाली में आइए-पॉलिटिकल साइंस, वोकेशनल- इंग्लिश एलेक्टिव पेपर 2, 9 मई को आइए- होम साइंस, द्वितीय पाली में आइए- फिलॉस्फी, 10 मई को आइएससी, आइकॉम, आइए, वोकेशनल- अनिवार्य भाषा विषय. द्वितीय पाली में आइएससी, आइकॉम-कंप्यूटर साइंस, आइए- योगा एंड फिजिकल एजुकेशन और 11 मई को आइएससी, आइकॉम, आइए-वैकल्पिक भाषा विषय, वोकेशनल- साइंस. द्वितीय पाली में आइएससी, आइकॉम, आइए- सेक्यूरिटी, ब्यूटिशियन, ऑटोमोबाइल, टेलिकॉम विषयों की कंपार्टमेंटल परीक्षा होगी.

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा 2024 को लेकर भी कार्यक्रम जारी किया है. परीक्षा 4 मई से 11 मई तक दो पालियों में होगी. दोनों पालियों में परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पहले तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे प्रारंभ होगी. नौ बजे तक परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा.

दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से: इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी. परीक्षार्थियों को दोपहर 1.30 बजे तक केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा. विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. विद्यालय स्तर पर प्रायोगिक परीक्षा 29 औऊ 30 अप्रैल को ली जाएगी. दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की तरह गणित के स्थान के पर गृह विज्ञान एवं विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा समिति ने परीक्षा परिणाम 31 मई 2024 तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है.

मैट्रिक विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा का कार्यक्रम: 4 मई को पहली पाली को मातृभाषा और द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा होगी. 9 मई को पहली पाली में विज्ञान (संगीत, दृष्टिबाधित के लिए) और दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान, 10 मई को पहली पाली में गणित (गृहविज्ञान, दृष्टिबाधित के लिए) और दूसरी पाली में अंग्रेजी सामान्य और 11 मई को पहली पाली में ऐच्छिक विषय और दूसरी पाली में व्यवसायिक ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें:

बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 82.91 फीसदी छात्र सफल घोषित, पूर्णिया के शिवांकर बने टॉपर - Matric Result 2024

बिहार में इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी, BSEB चेयरमैन आनंद किशोर ने घोषित किया परिणाम - bihar board 12th result 2024 LIVE

आनंद किशोर ने बताया- 'क्यों बेहतर रहा इस बार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट', टॉप टेन छात्रों को मिलेगी ये सुविधाएं - Matric Result 2024

पटना: इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल की परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होगी तो 4 मई से मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा शुरू होगी. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी. इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2024 के लिए प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 15 मई और 16 मई को किया जाएगा.

31 मई तक रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य: बिहार बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा और इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा का रिजल्ट 31 मई तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का एक वर्ष बर्बाद न हो. विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए इसी सत्र में एडमिशन लेने में भी सक्षम हो. बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर विभिन्न विषयों के संबंध में परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है.

29 अप्रैल से कंपार्टमेंटल की परीक्षा: शेड्यूल के अनुसार 29 अप्रैल को प्रथम पाली में आइएससी, आइकॉम, आइए- हिंदी, द्वितीय पाली में आइएससी-बायोलॉजी, आइए-हिस्ट्री, वोकेशनल- हिंदी की परीक्षा होगी. 30 अप्रैल को प्रथम पाली में आइएससी-फिजिक्स, आइकॉम-एंटरप्रेन्योरशिप, आइए- साइकोलॉजी, द्वितीय पाली में आइएससी-एग्रीकल्चर, आइए-म्यूजिक, वोकेशनल- हिंदी के एग्जाम होंगे. 2 मई को आइएससी, आइकॉम, आइए- इंग्लिश, द्वितीय पाली में आइएससी, आइए-गणित, आइकॉम- बिजनेस स्टडी, 3 मई- आइएससी- केमिस्ट्री, आइए, आइकॉम- इकोनॉमिक्स, द्वितीय पाली में आइए-ज्योग्राफी, आइकॉम-अकाउंटेंसी, वोकेशनल- फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा होगी.

4 मई से 11 मई को इन विषयों की परीक्षा: वहीं, 4 मई को आइए-सोशियोलॉजी, वोकेशनल- इंग्लिश एलेक्टिव. द्वितीय पाली में आइए-पॉलिटिकल साइंस, वोकेशनल- इंग्लिश एलेक्टिव पेपर 2, 9 मई को आइए- होम साइंस, द्वितीय पाली में आइए- फिलॉस्फी, 10 मई को आइएससी, आइकॉम, आइए, वोकेशनल- अनिवार्य भाषा विषय. द्वितीय पाली में आइएससी, आइकॉम-कंप्यूटर साइंस, आइए- योगा एंड फिजिकल एजुकेशन और 11 मई को आइएससी, आइकॉम, आइए-वैकल्पिक भाषा विषय, वोकेशनल- साइंस. द्वितीय पाली में आइएससी, आइकॉम, आइए- सेक्यूरिटी, ब्यूटिशियन, ऑटोमोबाइल, टेलिकॉम विषयों की कंपार्टमेंटल परीक्षा होगी.

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा 2024 को लेकर भी कार्यक्रम जारी किया है. परीक्षा 4 मई से 11 मई तक दो पालियों में होगी. दोनों पालियों में परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पहले तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे प्रारंभ होगी. नौ बजे तक परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा.

दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से: इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी. परीक्षार्थियों को दोपहर 1.30 बजे तक केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा. विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. विद्यालय स्तर पर प्रायोगिक परीक्षा 29 औऊ 30 अप्रैल को ली जाएगी. दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की तरह गणित के स्थान के पर गृह विज्ञान एवं विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा समिति ने परीक्षा परिणाम 31 मई 2024 तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है.

मैट्रिक विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा का कार्यक्रम: 4 मई को पहली पाली को मातृभाषा और द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा होगी. 9 मई को पहली पाली में विज्ञान (संगीत, दृष्टिबाधित के लिए) और दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान, 10 मई को पहली पाली में गणित (गृहविज्ञान, दृष्टिबाधित के लिए) और दूसरी पाली में अंग्रेजी सामान्य और 11 मई को पहली पाली में ऐच्छिक विषय और दूसरी पाली में व्यवसायिक ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें:

बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 82.91 फीसदी छात्र सफल घोषित, पूर्णिया के शिवांकर बने टॉपर - Matric Result 2024

बिहार में इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी, BSEB चेयरमैन आनंद किशोर ने घोषित किया परिणाम - bihar board 12th result 2024 LIVE

आनंद किशोर ने बताया- 'क्यों बेहतर रहा इस बार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट', टॉप टेन छात्रों को मिलेगी ये सुविधाएं - Matric Result 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.