पटना: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन के विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत मानदेय पर आधारित अमीन, कानूनगो समेत अन्य के 10100 पदों का परिणाम जारी कर दिया गया है. लंबे समय से इस परीक्षा के परिणाम का इंतजार था. बुधवार रात विभाग ने अपने वेबसाइट पर इससे संबंधित सूचना जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने रिजल्ट को देखने के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
जानें विशेष सर्वेक्षण अमीन के हैं कितने पद: सफल हुए 10100 अभ्यर्थियों में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 355, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के 758, विशेष सर्वेक्षण लिपिक के 744 और विशेष सर्वेक्षण अमीन के 8244 पद हैं. इनकी बहाली होने से अब राज्य के सभी 45 हजार गांवों में जमीन के सर्वे का काम शुरू हो सकेगा. इनकी बहाली अब तक नहीं होने के कारण भूमि सर्वेक्षण अटका हुआ है. प्रदेश में भूमि सर्वेक्षण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में एक है. बिहार के न्यायालय में अधिक मामले जमीन विवाद के हैं और कई सरकारी सर्वे में यह बात सामने आ चुकी है कि बिहार में आपसी लड़ाई में जमीन का मामला सबसे अधिक है.
बहाली से आसान होंगे ये काम: कई महीनों से इस परीक्षा का परिणाम अटका हुआ था. वहीं कई लोगों का कहना था कि अगर लोकसभा चुनाव के पहले इसका परिणाम प्रकाशित नहीं हुआ, तो राज्य में जमीन के सर्वे का काम कुछ महीने के लिए थप हो सकता है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के स्तर से इन पदों के लिए परीक्षा ली गई थी. इन पदों पर बहाली होने से प्रदेश में रुका हुआ भूमि सर्वेक्षण का काम सुचारू ढंग से शुरू हो सकेगा. हालांकि बिहार में भूमि सर्वेक्षण एक चुनौतीपूर्ण कार्य है.