नवादा: बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट शनिवार को प्रकाशित हो गया है. इंटर की परीक्षा में नवादा के मेसकौर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में परीक्षार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. ऐसे परीक्षार्थियों ने अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ते हुए अपने संस्थान, परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इन्हीं छात्रों में से एक कुमार निशांत भी हैं.
बिहार में लाया चौथा स्थान: कुमार निशांत जनता जिले मेसकौर प्रखंड अंतर्गत बांधी गांव के दल यूनाइटेड के मेसकौर प्रखंड अध्यक्ष और बड़ोसर पंचायत के पूर्व मुखिया, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार एवं शिक्षिका किरण कुमारी सिन्हा का पुत्र है. निशांत ने प्रखंड में सबसे अधिक आर्ट्स संकाय में 469 अंक हासिल कर पूरे बिहार राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है. कुमार निशांत गांधी इंटर विद्यालय नवादा का छात्र है.
जज बनने का है सपना: निशांत ने बताया कि वह वकालत के माध्यम से जज बनना चाहता है. इसी साल क्लैट की परीक्षा में 86 प्रतिशत मार्क्स उसने हासिल किया है. उसके बाद चाणक्य लॉ कॉलेज पटना में नामांकन करवाया है. कुमार निशांत ने आर्ट्स संकाय में भूगोल में 98, पॉलिटिकाल सायंस में 91, हिंदी में 92, अंग्रेजी में 93, इतिहास में 95 अंक प्राप्त किया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नौशाद अहमद ने प्रखंड के बेहतरीन रिजल्ट के लिए बच्चों के साथ-साथ संबंधित विद्यालयों के प्रिंसिपल एवं शिक्षकों को भी बधाई दी है.