ETV Bharat / education-and-career

झारखंड सिविल सेवा पीटी परीक्षा 17 मार्च को, परीक्षार्थी इन बातों को रखें ध्यान

JPSC Civil Services PT Exam. 17 मार्च को जेपीएससी सिविल सेवा पीटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए छात्र 12 मार्च से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही पिछली परीक्षाओं से इस बार की परीक्षा अलग होगी, क्या कुछ बदलाव हुए हैं और परीक्षार्थियों को लिए किन बातों का रखना ध्यान चाहिए, जानिए यहां.

JPSC Civil Services PT Exam
JPSC Civil Services PT Exam
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 11, 2024, 5:41 PM IST

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा 17 मार्च को राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न शहरों में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 आयोजित की जा रही है. 17 मार्च को दो पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही हैं. प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे तक होगी वहीं द्वितीय पाली 2 बजे से अपराह्न 4 बजे तक होगी.

प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन के प्रथम पत्र और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन के द्वितीय पत्र की परीक्षा आयोजित की जाएगी. दोनों पालियों की परीक्षा 200-200 अंकों की होगी जिसमें निगेटिव मार्किंग नहीं है. राज्य प्रशासनिक सेवा के उप समाहर्ता सहित विभिन्न पदों के कुल 342 रिक्तियां हैं. झारखंड लोक सेवा आयोग ने बीते 27 जनवरी को इस संबंध में विज्ञापन जारी किया था.

पिछली जेपीएससी से कुछ अलग होगी यह परीक्षा

17 मार्च को हो रही जेपीएससी सिविल सेवा पीटी परीक्षा पिछले जेपीएससी परीक्षा से कुछ अलग होगी, कुछ प्रावधान भी बदले गए हैं. आयोग ने कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए व्यापक प्रबंध करने का दावा किया है जिसके तहत परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्र बड़े ही गोपनीय ढंग से निर्धारित किए गए हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र संबंधित आवंटित जिला की जानकारी 10 और 11 मार्च को आयोग की वेबसाइट पर ईमेल, फोन नंबर या कैंडिडेट आईडी पासवर्ड के साथ देने की व्यवस्था की गई है.

इसके अलावा 12 मार्च से प्रवेश पत्र भी आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मिलेगा. परीक्षार्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में यदि कोई कठिनाई हो तो आयोग के द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 919431301419 या 9194313 01636 या 9189566 22450 पर 16 मार्च तक संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं. प्रवेश पत्र और उपस्थिति पत्रक डाउनलोड करने के बाद परीक्षार्थियों को चार स्वहस्ताक्षरित रंगीन फोटो तथा एक मान्य फोटो युक्त पहचान पत्र भी अपने सा परीक्षा केंद्र पर लाना होगा, अन्यथा परीक्षा में सम्मिलित होने नहीं दिया जाएगा.

परीक्षार्थी अपने ओएमआर शीट में आवश्यक जानकारी देने समय प्रवेश पत्र एवं ओएमआर शीट में अंकित अनुदेशकों को जरूर पढ़ लें. ओएमआर शीट में सही एवं निर्धारित सूचना नहीं दिए जाने की स्थिति में उनकी अभ्यर्थिता रद्द कर दी जा सकती है. ओएमआर शीट में नीला या काला बॉल प्वाइंट पेन का ही प्रयोग किया जाएगा. आयोग ने परीक्षार्थियों को निर्देशित किया है कि वह अपने साथ परीक्षा हॉल में नीला या काला बॉल पॉइंट पेन अवश्य लाएं. परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट रखने की अनुमति नहीं दी गई है. परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें-

17 मार्च को होगी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, 342 पदों के लिए जेपीएससी ने निकाला विज्ञापन

जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023: आरक्षण मानकों की अनदेखी से बढ़ा विवाद

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा 17 मार्च को राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न शहरों में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 आयोजित की जा रही है. 17 मार्च को दो पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही हैं. प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे तक होगी वहीं द्वितीय पाली 2 बजे से अपराह्न 4 बजे तक होगी.

प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन के प्रथम पत्र और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन के द्वितीय पत्र की परीक्षा आयोजित की जाएगी. दोनों पालियों की परीक्षा 200-200 अंकों की होगी जिसमें निगेटिव मार्किंग नहीं है. राज्य प्रशासनिक सेवा के उप समाहर्ता सहित विभिन्न पदों के कुल 342 रिक्तियां हैं. झारखंड लोक सेवा आयोग ने बीते 27 जनवरी को इस संबंध में विज्ञापन जारी किया था.

पिछली जेपीएससी से कुछ अलग होगी यह परीक्षा

17 मार्च को हो रही जेपीएससी सिविल सेवा पीटी परीक्षा पिछले जेपीएससी परीक्षा से कुछ अलग होगी, कुछ प्रावधान भी बदले गए हैं. आयोग ने कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए व्यापक प्रबंध करने का दावा किया है जिसके तहत परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्र बड़े ही गोपनीय ढंग से निर्धारित किए गए हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र संबंधित आवंटित जिला की जानकारी 10 और 11 मार्च को आयोग की वेबसाइट पर ईमेल, फोन नंबर या कैंडिडेट आईडी पासवर्ड के साथ देने की व्यवस्था की गई है.

इसके अलावा 12 मार्च से प्रवेश पत्र भी आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मिलेगा. परीक्षार्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में यदि कोई कठिनाई हो तो आयोग के द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 919431301419 या 9194313 01636 या 9189566 22450 पर 16 मार्च तक संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं. प्रवेश पत्र और उपस्थिति पत्रक डाउनलोड करने के बाद परीक्षार्थियों को चार स्वहस्ताक्षरित रंगीन फोटो तथा एक मान्य फोटो युक्त पहचान पत्र भी अपने सा परीक्षा केंद्र पर लाना होगा, अन्यथा परीक्षा में सम्मिलित होने नहीं दिया जाएगा.

परीक्षार्थी अपने ओएमआर शीट में आवश्यक जानकारी देने समय प्रवेश पत्र एवं ओएमआर शीट में अंकित अनुदेशकों को जरूर पढ़ लें. ओएमआर शीट में सही एवं निर्धारित सूचना नहीं दिए जाने की स्थिति में उनकी अभ्यर्थिता रद्द कर दी जा सकती है. ओएमआर शीट में नीला या काला बॉल प्वाइंट पेन का ही प्रयोग किया जाएगा. आयोग ने परीक्षार्थियों को निर्देशित किया है कि वह अपने साथ परीक्षा हॉल में नीला या काला बॉल पॉइंट पेन अवश्य लाएं. परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट रखने की अनुमति नहीं दी गई है. परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें-

17 मार्च को होगी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, 342 पदों के लिए जेपीएससी ने निकाला विज्ञापन

जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023: आरक्षण मानकों की अनदेखी से बढ़ा विवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.