पटना: बिहार विधान सभा में 109 पदों पर निकाली गई भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी यानी आज से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 15 फरवरी 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए बिहार विधान सभा की वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
इस तारीख से पहले अप्लाई कर दें : बिहार विधान सभा में जिन 109 पदों पर भर्ती प्रक्रिया निकाली गई है, उनमें जूनियर क्लर्क (19), सहायक अबधायक (04), असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर (50), लाइब्रेरी अटेंडेंट (2), प्रतिवेदक (13), निजी सहायक (4), स्टेनोग्राफर (5) और अन्य पद शामिल है. अधिसूचना के मुताबिक, आज से उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. वहीं, बताए गए प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2024 है, जबकि परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 17 फरवरी 2024 है.
आवेदन के लिए योग्यता और आयुसीमा : उम्मीदवार के लिए एक अगस्त 2023 को न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए. सामान्य (अनारक्षित) पुरूष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष. सामान्य (अनारक्षित) महिला बीसी/ ईबीसी के लिए 40 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के लिए 42 वर्ष रखी गई है. आवेदन के लिए आयु सीमा भी पद के मुताबिक है. आवेदन के लिए अभ्यर्थी को पद के मुताबिक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं-12वीं पास और ग्रेजुएट पास उम्मीदवार फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
क्या होगा आवेदन शुल्क? : 109 पदों पर भर्ती प्रक्रिया में कैंडिडेट को चाहे वो अत्यंत पिछड़ा, पिछड़ा, ईडब्लूएस, महिला और पुरूष के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये भुगतान करना होगा. जबकि एससी/एसटी, आरक्षित/अनारक्षित दिव्यांग और महिला उम्मीदवार को लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क है. अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन करते समय नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से करें. अभ्यर्थी भुगतान के बाद बैंक रसीद का प्रिंट अपने पास जरूर रखें.
क्या होगी चयन प्रक्रिया? : दो चरणों में परीक्षा ली जाएगी. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा ली जाएगी, जिसमें मैट्रिक स्तर के सवाल पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की हिंदी और अंग्रेजी में टाइपिंग टेस्ट होगी. सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची प्रकाशित की जाएगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. चयनित उम्मीदवारों की सैलरी बिहार विधान सभा के नियमों के तहत होगी.
आवेदन करने का प्रोसेस : अभ्यर्थी सबसे पहले बिहार विधानसभा की वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाकर Apply Online टैब पर क्लिक करें. इसके बाद जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है, जैसे 'जूनियर क्लर्क' के लिंक पर जाएं. क्लिक करने के बाद यहां से आप एप्लिकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा. पेज में आप अपना नाम, शैक्षनिक योग्यता, हालिया फोटोग्राफ, पता, संबंधित प्रमाण पत्र संबंधी तमाम जानकारी और हस्ताक्षर स्कैन कर भरें. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फिर Submit बटन पर क्लिक करें. अपलोड किए गए आवेदन की हार्ड कॉपी को डाउनलोड कर लें. कोई भी जानकारी विस्तार से पाने के लिए नीचे दी गई वेबसाइट लिंक पर क्लिक कर देख लें.
आवेदन का लिंक : https://vidhansabha.bih.nic.in/
नोटिफिकेशन का लिंक :
https://vidhansabha.bih.nic.in/pdf/recruitment/2024/Advertisemnt%20No-01-2024%20(Assistant).pdf
https://vidhansabha.bih.nic.in/pdf/recruitment/2024/Advertisemnt%20No-02-2024%20(Junior%20Clerk).pdf
ये भी पढ़ें : आईआईटी बॉम्बे के इतने छात्रों को सालाना 1 करोड़ रुपये से अधिक की नौकरी का ऑफर मिला
ये भी पढ़ें : बिहार के 71 खिलाड़ियों को मिला नियुक्ति पत्र, 81 का हुआ था चयन
ये भी पढ़ें : रोजगार मेले का आयोजन, 638 बेरोजगारों को मिली नौकरी तो खिल उठे चेहरे
ये भी पढ़ें : IIT कानपुर के प्लेसमेंट में 891 छात्रों को नौकरी, 21 छात्रों को इंटरनेशनल कंपनियों के ऑफर