पटना: इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली अप्रैल सत्र की जेईई-मेन की परीक्षा 4 अप्रैल से शुरू हो रही है जो 12 अप्रैल तक चलेगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 4-5 अप्रैल की परीक्षा को लेकर के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जेईई-मेन की परीक्षा दो शिफ्ट में परीक्षा होगी. जिसमें पेपर वन की पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक ली जाएगी.
यहां करे एडमिट कार्ड डाउनलोड: परीक्षार्थी अधिकारी की वेबसाइट www.jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा चार से 9 अप्रैल और 12 अप्रैल को आयोजित होगी. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और ओरिजिनल पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है. इसके साथ ही विद्यार्थियों को अपना एक पहचान पत्र भी ले जाना होगा.
परीक्षा से आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा गेट: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जानकारी दी है कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाएगा. ऐसे में परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले हर हाल में परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना अनिवार्य है.
फ्रेश माइंड के साथ परीक्षा देने जाएं: परीक्षा को लेकर के विद्यापीठ फिजिक्स वाले के शिक्षक और रीजनल हेड अतुल सिंह ने बताया कि, ''परीक्षा को लेकर के परीक्षार्थियों की तैयारी लगभग पूरी हो गई होगी. परीक्षा केंद्र पर जाने समय परीक्षार्थियों के लिए जरूरी है कि वह फ्रेश माइंड के साथ जाएं. जो भी नोटिस उन्होंने पढ़ा है. उसे अच्छे से रिवाइज कर ले और परीक्षा के 24 घंटे पहले कुछ विशेष याद करने की ना सोचे और रिलैक्स रहें.''
प्रीवियस ईयर क्वेश्चन बैंक करें सॉल्व: उन्होंने कहा कि प्रीवियस ईयर क्वेश्चन बैंक सॉल्व करने से बच्चों को परीक्षा का पैटर्न समझ में आ जाएगा और टाइम मैनेजमेंट सीख पाएंगे. इसलिए जिनकी परीक्षा 6 से 12 अप्रैल के बीच है. वह परीक्षा से पहले कुछ क्वेश्चन पेपर जरूर सॉल्व कर लें. इससे बच्चों का परीक्षा को लेकर कॉन्सेप्ट क्लियर होगा और परीक्षा में सवालों को हल करने में भी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें
JEE Mains 2024 में इस राज्य के छात्रों ने हासिल किए परफेक्ट स्कोर, अब आगे की तैयारी
जेईई-मेन: परीक्षा के पहले संस्करण में 23 उम्मीदवारों ने 100 अंक हासिल किए