पटनाः आईआईटी में दाखिले के लिए होने वाली जेईई एडवांस्ड की परीक्षा आगामी 26 जून को होने जा रही है. परीक्षा में महज 5 दिन समय शेष रह गये हैं. इसमें दो पेपर की परीक्षा होती है. दोनों पेपर में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स के सवाल पूछे जाते हैं. परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ही होगी और जेईई-मेन रिजल्ट के शीर्ष ढाई लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य हैं.
अंतिम समय में क्या करेंः जून में इसका रिजल्ट आएगा लेकिन जिन बच्चों को आईआईटी में एडमिशन ड्रीम है उनका प्रेशर अभी बढ़ा हुआ है. ऐसे में शिक्षण संस्थान एलेन पटना के जोनल हेड डॉ. विपिन योगी ने अंतिम समय में तैयारी के टिप्स दिए. उन्होंने बताया कि अंतिम समय में परीक्षार्थी को क्या करना चाहिए. इस तरह से तैयारी करने से अच्छे स्कोर कर पाएंगे.
"सभी विषयों पर पूरा फोकस करें. फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स सभी के लिए दिन में न्यूनतम दो से तीन घंटे समय जरूर दें. इस दो-तीन घंटे में संबंधित विषय के टॉपिक को रिवाइज करें. न्यूमेरिकल प्रॉब्लम्स और थ्योरी पर बेस्ड या मैथमेटिक्स में कैलकुलस का पार्ट हो. जितना अधिक बच्चे उसकी प्रैक्टिस करेंगे उतना ही प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी बढ़ेगी." -डॉ. विपिन योगी, जोनल हेड, एलेन पटना
एनसीईआरटी को फोकस करेंः डॉ विपिन योगी ने बताया कि इन पांच दिनों में बच्चे एनसीईआरटी की पुस्तक को पूरे अच्छी तरीके से रिवाइज कर ले क्योंकि हाल के दिनों में एनसीईआरटी पर एग्जामिनेशन कंडक्ट कराने वालों का विशेष फोकस रह रहा है. केमिस्ट्री में नोमेनक्लेच्योर और विभिन्न रिएक्शंस के बारे में बेहतर तरीके से पढ़ लें. परीक्षा के दिन पूरे रिलैक्स मन से जितनी भी तैयारी है उस पर कॉन्फिडेंस के साथ परीक्षा केंद्र पर जाएं और परीक्षा दें.
स्वास्थ्य का रखें ध्यानः अभ्यर्थियों के पास अब काफी कम समय बच गया है. ऐसे में कुछ भी नया पढ़ने की कोशिश नहीं करें. गर्मी काफी पड़ रही है ऐसे में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. शरीर को हाइड्रेटेड रखें और प्रचुर मात्रा में पानी पीए. सीजनल फलों का सेवन करें. पढ़ाई से बीच-बीच में ब्रेक लेकर फल खाने और पानी पीने से स्ट्रेस लेवल कम होगा.
ऐसे करें खानपानः खानपान को लेकर कहा कि खाने-पीने में सुपाच्य भोजन करें क्योंकि अभी के समय पाचन संबंधित कोई गड़बड़ी शरीर में होती है तो तैयारी भी डिस्टर्ब होगा. शरीर बीमार भी पड़ेगा. इसलिए अभी के समय वैसे भोजन ही करें जो लंबे समय तक बैठकर तैयारी करने में मदद करेगा.