पटनाः बैंक में नौकरी की चाह रखने वाले बिहार के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने पोस्ट ऑफिस एग्जीक्यूटिव के 47 पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. इच्छुक अभ्यर्थी विभाग से वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस आधार पर होगा चयनः बता दें कि इस पोस्ट के लिए लिखित परीक्षा का प्रावधन नहीं रखा गया है. उम्मीदवारों का चयन ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा स्नातक में उनके मार्क्स को भी अहमियता दी जाएगी. अगर आपके अच्छे मार्क्स हैं और आप इंटरव्यू क्लियर कर लेते हैं तो आपकी नौकरी पक्की मानी जाएगी.
बिहार में 5 पद भरे जाएंगेः 47 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इसमें सामान्य वर्ग के लिए 21 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए चार पद, ओबीसी के लिए 12 पद, शेड्यूल कास्ट के लिए 7 पद और शेड्यूल्ड ट्राइब के लिए तीन पदों पर बहाली होगी. इसके अलावा बिहार सर्किल में 5 पदों पर वैकेंसी है, जबकि उत्तर प्रदेश में 11 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन ज्यादा दोने पर ऑनलाइन टेस्ट लिया सकता है.
- आवेदन की आखिरी तिथि: 5 अप्रैल 2024
- विभाग का वेबसाइटः www.ippbonline.com
इतना लगेगा शुल्कः इस बहाली के तहत देश के विभिन्न राज्यों में पोस्टिंग होगी. आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष है. सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपया है. जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति और दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क ₹150 है.
आकर्षक वेतन दिया जाएगाः यह बहाली कांट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी. जिसमें कॉन्ट्रैक्ट की अवधि अधिकतम 3 साल है. चयनित उम्मीदवारों को शुरू में एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जाएगा. अच्छे कार्य पर अगले 2 साल के लिए सेवा अवधि बढ़ाई जा सकती है. चयनित कर्मचारी को प्रतिमाह 30000 रुपए वेतन वेतन दिया जाएगा. बता दें कि यह संविदा के आधार पर भारत सरकार की वैकेंसी है.
यह भी पढ़ेंः
- SSB में सब इंस्पेक्टर के 4187 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तारीख 28 मार्च
- सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी, UPSC ने पर्सनल असिस्टेंट के 323 पदों पर निकाली वैकेंसी
- SAIL में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को सुनहरा अवसर, सैकड़ों पदों पर निकली वेकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी
- CBSE बोर्ड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी
- बिहार बिजली विभाग में बंपर नौकरी, 2610 पदों होगी बहाली, जानें कौन कर सकता है आवेदन, इतना मिलेगा वेतन
- बिहार में असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर बंपर बहाली, जानें कैसे करें आवेदन से लेकर सबकुछ
- बिहार कृषि विभाग में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, BPSC ने सैकड़ों पदों पर निकाली बहाली, 81 हजार तक मिलेगी सैलरी