ETV Bharat / education-and-career

न्यू जेनरेशन आइडिएशन कॉन्टेस्ट में धनबाद आईआईटी-आईएसएम को मिला बेस्ट इंस्टीट्यूट का अवार्ड, छात्रों ने संस्थान का बढ़ाया मान - Dhanbad IIT ISM Awarded

Achievements of Dhanbad IIT ISM. धनबाद आईआईटी आईएसएम के छात्रों ने एक बार फिर संस्थान का नाम रोशन किया है. नई पीढ़ी विचार प्रतियोगिता में देशभर में धनबाद आईआईटी आईएसएम अव्वल बना है.

http://10.10.50.75//jharkhand/30-March-2024/jh-dha-03-ism-photo-jh10002_30032024141814_3003f_1711788494_1086.jpg
Dhanbad IIT ISM Awarded
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 30, 2024, 4:15 PM IST

धनबादः एचपीसीएल ग्रीन आर एंड डी सेंटर द्वारा आयोजित नई पीढ़ी विचार प्रतियोगिता 2023 (एनजीआईसी) में शॉर्टलिस्ट किए गए विचारों में सबसे अधिक धनबाद के आईआईटी आईएसएम के हैं. सर्वाधिक विचार चयन के लिए आईआईटी आईएसएम में सर्वश्रेष्ठ संस्थान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. विचार प्रतियोगिता में देशभर के आईआईटी, एनआईटी, सीएफटीआई और राज्य के विश्वविद्यालयों सहित देशभर से 600 से अधिक विचार प्रस्तुत किए गए थे. इनमें से सबसे अधिक शॉर्टलिस्ट किए गए विचार आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के थे.

आईआईटी आईएसएम के प्रज्ज्वल चौधरी ने किया नाम रोशन

एमटेक द्वितीय वर्ष के फ्यूल मिनरल्स एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग (एफएमएमई) के प्रज्ज्वल चौधरी ने प्रो केसवन रवि के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता एनजीआईसी 2023 में 10 हजार रुपए का प्रशस्ति पुरस्कार जीता है. 27 मार्च 2024 को एचपी ग्रीन आर एंड डी सेंटर में यह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में प्रोफेसर आलोक के दास, आईआईई के डीन और प्रोफेसर एजाज अहमद, एफआईसी एसआरआईसी ने संस्थान की ओर से एचपीसीएल के कार्यकारी निदेशक (आर एंड डी) से पुरस्कार प्राप्त किया. पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और नकद पुरस्कार शामिल हैं.

सितंबर 2023 से शुरू हुई तो प्रक्रिया

नई पीढ़ी विचार प्रतियोगिता 2023 के लिए विचारों को प्रस्तुत करने की प्रक्रिया सितंबर 2023 के दौरान शुरू हुई और एचपीसीएल ग्रीन आर एंड डी सेंटर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड बेंगलुरु के एक विशेषज्ञ का वर्कशॉप भी अक्टूबर 2023 में आईआईटी (आईएसएम) में आयोजित की गई थी. नवंबर 2023 तक विचार प्रस्तुत किए गए थे.

विश्व में बढ़ती ऊर्जा मांग, प्रदूषण और उपभोक्तावाद पर छात्रों ने प्रस्तुत किए थे विचार

बताते चलें कि विश्व में बढ़ती ऊर्जा मांग, पर्यावरण प्रदूषण और बढ़ते उपभोक्तावाद जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए छात्रों को नवीन विचारों के साथ आने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एचपी ग्रीन आर एंड डी सेंटर ने 2019 में एक नवाचार अभियान शुरू किया था. नई पीढ़ी के लिए विचार प्रतियोगिता की शुरुआत की गई थी.

प्रतियोगिता में छह विषयों को किया गया था शामिल

नई पीढ़ी विचार प्रतियोगिता 2023 के लिए सर्कुलर इकोनॉमी सहित छह विषयों की श्रेणी में देश भर के शोधकर्ताओं, स्नातकोत्तर विद्वानों और स्नातक विद्वानों से विभिन्न नवीन विचार आमंत्रित किए गए थे. जिसमें डिजिटलीकरण, हाइड्रोजन, CO2 कैप्चर और रूपांतरण, पेट्रोलियम शोधन और उन्नत कार्यात्मक सामग्री जैसे विषय शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

धनबाद IIT-ISM 2022 बैच के कैंपस प्लेसमेंट में पहुंची 260 कंपनियां, 960 छात्र-छात्राओं को मिली नौकरी

IIT-ISM और कोल इंडिया के बीच होगा एकरारनामा, खनिज अनुसंधान के साथ साथ डिजिटल माइनिंग को मिलेगा बढ़ावा

IIT-ISM के 7 छात्रों को 54 लाख का पैकेज, गूगल ने किया है ऑफर

धनबादः एचपीसीएल ग्रीन आर एंड डी सेंटर द्वारा आयोजित नई पीढ़ी विचार प्रतियोगिता 2023 (एनजीआईसी) में शॉर्टलिस्ट किए गए विचारों में सबसे अधिक धनबाद के आईआईटी आईएसएम के हैं. सर्वाधिक विचार चयन के लिए आईआईटी आईएसएम में सर्वश्रेष्ठ संस्थान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. विचार प्रतियोगिता में देशभर के आईआईटी, एनआईटी, सीएफटीआई और राज्य के विश्वविद्यालयों सहित देशभर से 600 से अधिक विचार प्रस्तुत किए गए थे. इनमें से सबसे अधिक शॉर्टलिस्ट किए गए विचार आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के थे.

आईआईटी आईएसएम के प्रज्ज्वल चौधरी ने किया नाम रोशन

एमटेक द्वितीय वर्ष के फ्यूल मिनरल्स एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग (एफएमएमई) के प्रज्ज्वल चौधरी ने प्रो केसवन रवि के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता एनजीआईसी 2023 में 10 हजार रुपए का प्रशस्ति पुरस्कार जीता है. 27 मार्च 2024 को एचपी ग्रीन आर एंड डी सेंटर में यह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में प्रोफेसर आलोक के दास, आईआईई के डीन और प्रोफेसर एजाज अहमद, एफआईसी एसआरआईसी ने संस्थान की ओर से एचपीसीएल के कार्यकारी निदेशक (आर एंड डी) से पुरस्कार प्राप्त किया. पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और नकद पुरस्कार शामिल हैं.

सितंबर 2023 से शुरू हुई तो प्रक्रिया

नई पीढ़ी विचार प्रतियोगिता 2023 के लिए विचारों को प्रस्तुत करने की प्रक्रिया सितंबर 2023 के दौरान शुरू हुई और एचपीसीएल ग्रीन आर एंड डी सेंटर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड बेंगलुरु के एक विशेषज्ञ का वर्कशॉप भी अक्टूबर 2023 में आईआईटी (आईएसएम) में आयोजित की गई थी. नवंबर 2023 तक विचार प्रस्तुत किए गए थे.

विश्व में बढ़ती ऊर्जा मांग, प्रदूषण और उपभोक्तावाद पर छात्रों ने प्रस्तुत किए थे विचार

बताते चलें कि विश्व में बढ़ती ऊर्जा मांग, पर्यावरण प्रदूषण और बढ़ते उपभोक्तावाद जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए छात्रों को नवीन विचारों के साथ आने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एचपी ग्रीन आर एंड डी सेंटर ने 2019 में एक नवाचार अभियान शुरू किया था. नई पीढ़ी के लिए विचार प्रतियोगिता की शुरुआत की गई थी.

प्रतियोगिता में छह विषयों को किया गया था शामिल

नई पीढ़ी विचार प्रतियोगिता 2023 के लिए सर्कुलर इकोनॉमी सहित छह विषयों की श्रेणी में देश भर के शोधकर्ताओं, स्नातकोत्तर विद्वानों और स्नातक विद्वानों से विभिन्न नवीन विचार आमंत्रित किए गए थे. जिसमें डिजिटलीकरण, हाइड्रोजन, CO2 कैप्चर और रूपांतरण, पेट्रोलियम शोधन और उन्नत कार्यात्मक सामग्री जैसे विषय शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

धनबाद IIT-ISM 2022 बैच के कैंपस प्लेसमेंट में पहुंची 260 कंपनियां, 960 छात्र-छात्राओं को मिली नौकरी

IIT-ISM और कोल इंडिया के बीच होगा एकरारनामा, खनिज अनुसंधान के साथ साथ डिजिटल माइनिंग को मिलेगा बढ़ावा

IIT-ISM के 7 छात्रों को 54 लाख का पैकेज, गूगल ने किया है ऑफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.