ETV Bharat / education-and-career

गर्मी की छुट्टी में भी बिहार में होगा स्कूलों का संचालन, विभाग ने जारी किया आदेश - Bihar Education Department - BIHAR EDUCATION DEPARTMENT

Classes in summer vacation in bihar : बिहार शिक्षा विभाग अपने आदेश से हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है. एक बार फिर से गर्मी की छुट्टी में स्कूल के संचालन को लेकर चर्चा में है. आगे पढ़ें पूरी खबर

BIHAR EDUCATION DEPARTMENT Etv Bharat
BIHAR EDUCATION DEPARTMENT Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 10, 2024, 9:51 PM IST

पटना : शिक्षा विभाग में 15 अप्रैल से 15 मई तक ग्रीष्मावकाश (गर्मी की छुट्टी) है. लेकिन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार इस दौरान भी विद्यालयों में विशेष कक्षाओं का संचालन होगा. हालांकि यह विशेष कक्षाएं 10:00 से 12:00 तक ना चलकर सुबह 8:00 से 10:00 के बीच संचालित किए जाएंगे. कक्षा 3 से 8 के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन होना है.

गर्मी की छुट्टी में भी स्कूल का संचालन : इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक शिक्षा के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है. उन्होंने कहा है कि आगामी 15 अप्रैल से 15 मई तक ग्रीष्मावकाश के दौरान विद्यालयों में सुबह 8:00 बजे से 10:00 के बीच विशेष कक्षाओं और मिशन दक्ष के कक्षाओं का संचालन होगा.

MDM भी जारी रहेगा : माध्यमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने पत्र के माध्यम से यह भी कहा है कि विशेष कक्षा के लिए चिन्हित बच्चों के अलावा विद्यालय के अन्य बच्चे भी यदि विशेष कक्ष में पढ़ना चाहते हैं तो उन्हें भी विशेष कक्षा में पढ़ाना होगा. ग्रीष्मावकाश के दौरान भी मध्यान्ह भोजन जारी रहेगा और बच्चों को सुबह 10:00 बजे के बाद मध्यान्ह भोजन खिलाकर छुट्टी की जानी है.

बच्चों के जाने के बाद ही शिक्षक स्कूल छोड़ सकते हैं : पत्र के माध्यम से शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि सुबह 8:00 बजे के पहले विद्यालय में पहुंचना सुनिश्चित करें. 10:00 के बाद जब बच्चे मध्यान्ह भोजन खाकर घर लौट जाएं उसके बाद ही विद्यालय छोड़ सकते हैं.

नए बच्चों का नामांकन जारी रहेगा : माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्राचार्य को निर्देशित किया है कि ग्रीष्मावकाश के दौरान भी विद्यालय में नए बच्चों का नामांकन जारी रहेगा. नामांकन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है. आधार कार्ड बनाने के लिए माध्यमिक विद्यालय के स्तर पर नि:शुल्क आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई है.

हाउसकीपिंग और अन्य साफ सफाई काम भी जारी रहेगा : नामांकित बच्चों का विवरण ई०-शिक्षा कोष पर प्रधानाचार्य को एंट्री करना अनिवार्य है. ग्रीष्मावकाश के दौरान भी विद्यालयों में हाउसकीपिंग और अन्य साफ सफाई का काम जारी रहेगा इसके साथ ही बुनियादी सुविधाएं जैसे पेयजल इत्यादि उपलब्ध कराने का काम भी विद्यालय में जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें :-

बिहार में 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा में फेल छात्रों के लिए विशेष क्लासेज, गर्मी छुट्टी के दौरान चलेगी कक्षा - Special Classes For Failed Students

'स्कूलों का संचालन मॉर्निंग शिफ्ट में हो', बढ़ते तापमान को देखते हुए आपदा प्रबंधन ने जारी किया अलर्ट - Bihar School Timing

पटना : शिक्षा विभाग में 15 अप्रैल से 15 मई तक ग्रीष्मावकाश (गर्मी की छुट्टी) है. लेकिन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार इस दौरान भी विद्यालयों में विशेष कक्षाओं का संचालन होगा. हालांकि यह विशेष कक्षाएं 10:00 से 12:00 तक ना चलकर सुबह 8:00 से 10:00 के बीच संचालित किए जाएंगे. कक्षा 3 से 8 के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन होना है.

गर्मी की छुट्टी में भी स्कूल का संचालन : इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक शिक्षा के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है. उन्होंने कहा है कि आगामी 15 अप्रैल से 15 मई तक ग्रीष्मावकाश के दौरान विद्यालयों में सुबह 8:00 बजे से 10:00 के बीच विशेष कक्षाओं और मिशन दक्ष के कक्षाओं का संचालन होगा.

MDM भी जारी रहेगा : माध्यमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने पत्र के माध्यम से यह भी कहा है कि विशेष कक्षा के लिए चिन्हित बच्चों के अलावा विद्यालय के अन्य बच्चे भी यदि विशेष कक्ष में पढ़ना चाहते हैं तो उन्हें भी विशेष कक्षा में पढ़ाना होगा. ग्रीष्मावकाश के दौरान भी मध्यान्ह भोजन जारी रहेगा और बच्चों को सुबह 10:00 बजे के बाद मध्यान्ह भोजन खिलाकर छुट्टी की जानी है.

बच्चों के जाने के बाद ही शिक्षक स्कूल छोड़ सकते हैं : पत्र के माध्यम से शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि सुबह 8:00 बजे के पहले विद्यालय में पहुंचना सुनिश्चित करें. 10:00 के बाद जब बच्चे मध्यान्ह भोजन खाकर घर लौट जाएं उसके बाद ही विद्यालय छोड़ सकते हैं.

नए बच्चों का नामांकन जारी रहेगा : माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्राचार्य को निर्देशित किया है कि ग्रीष्मावकाश के दौरान भी विद्यालय में नए बच्चों का नामांकन जारी रहेगा. नामांकन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है. आधार कार्ड बनाने के लिए माध्यमिक विद्यालय के स्तर पर नि:शुल्क आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई है.

हाउसकीपिंग और अन्य साफ सफाई काम भी जारी रहेगा : नामांकित बच्चों का विवरण ई०-शिक्षा कोष पर प्रधानाचार्य को एंट्री करना अनिवार्य है. ग्रीष्मावकाश के दौरान भी विद्यालयों में हाउसकीपिंग और अन्य साफ सफाई का काम जारी रहेगा इसके साथ ही बुनियादी सुविधाएं जैसे पेयजल इत्यादि उपलब्ध कराने का काम भी विद्यालय में जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें :-

बिहार में 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा में फेल छात्रों के लिए विशेष क्लासेज, गर्मी छुट्टी के दौरान चलेगी कक्षा - Special Classes For Failed Students

'स्कूलों का संचालन मॉर्निंग शिफ्ट में हो', बढ़ते तापमान को देखते हुए आपदा प्रबंधन ने जारी किया अलर्ट - Bihar School Timing

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.