ETV Bharat / education-and-career

लोकसभा चुनाव 2024 के चलते CA परीक्षा की तारीखें बदलीं, नया शेड्यूल जारी

ICAI CA 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने लोकसभा चुनाव के कारण किया परीक्षा की तारीखों में फेरबदल किया गया है.

ICAI CA 2024
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई)
author img

By PTI

Published : Mar 20, 2024, 12:08 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, ग्रुप 1 के लिए इंटर परीक्षा 3, 5 और 9 मई को आयोजित की जाएंगी, जबकि इससे पहले, परीक्षा 3, 5 और 7 मई को निर्धारित की गई थी.

वहीं, ग्रुप 2 के लिए इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम की परीक्षा 11, 15 और 17 मई को की जाएगी. इससे पहले परीक्षा 9, 11 और 13 मई को आयोजित होने वाली थी. समूह II की परीक्षा 10, 14 और 16 मई को आयोजित की जाएगी. जो पहले 8, 10 और 12 मई को आयोजित की जानी थी. इन सब के अलावा अंतर्राष्ट्रीय कराधान - मूल्यांकन परीक्षण या आईएनटीटी-एटी 14 और 16 मई को आयोजित किया जाएगा.

बता दें, परीक्षा समय सारिणी में संशोधन का निर्णय चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को अप्रैल जून 2024 में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद लिया गया हैं. 543 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सात चरणों में होगा, 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीटों के साथ शुरुआत होगी और वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

इतना ही नहीं आईसीएआई ने यह भी कहा हैं कि ऊपर उल्लिखित परीक्षा कार्यक्रम के किसी भी दिन केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार/स्थानीय प्राधिकरण द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की स्थिति में परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा.

यह भी पढे़: CA Inter Result Out 2024: सीए फाइनल का परिणाम जारी, फाइनल में ईशान ने लहराया परचम

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, ग्रुप 1 के लिए इंटर परीक्षा 3, 5 और 9 मई को आयोजित की जाएंगी, जबकि इससे पहले, परीक्षा 3, 5 और 7 मई को निर्धारित की गई थी.

वहीं, ग्रुप 2 के लिए इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम की परीक्षा 11, 15 और 17 मई को की जाएगी. इससे पहले परीक्षा 9, 11 और 13 मई को आयोजित होने वाली थी. समूह II की परीक्षा 10, 14 और 16 मई को आयोजित की जाएगी. जो पहले 8, 10 और 12 मई को आयोजित की जानी थी. इन सब के अलावा अंतर्राष्ट्रीय कराधान - मूल्यांकन परीक्षण या आईएनटीटी-एटी 14 और 16 मई को आयोजित किया जाएगा.

बता दें, परीक्षा समय सारिणी में संशोधन का निर्णय चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को अप्रैल जून 2024 में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद लिया गया हैं. 543 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सात चरणों में होगा, 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीटों के साथ शुरुआत होगी और वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

इतना ही नहीं आईसीएआई ने यह भी कहा हैं कि ऊपर उल्लिखित परीक्षा कार्यक्रम के किसी भी दिन केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार/स्थानीय प्राधिकरण द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की स्थिति में परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा.

यह भी पढे़: CA Inter Result Out 2024: सीए फाइनल का परिणाम जारी, फाइनल में ईशान ने लहराया परचम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.